उन्होंने कहा कि पहले भी मैंने देश के कई राज्यों में डिआरओ, पीआरओ, जेडआरओ के पद पर रहकर पार्टी का चुनाव कराया है तथा कई राज्यों में पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनावों में प्रचार-प्रसार हेतु गया हूँ साथ ही उस सीट पर पार्टी को जीत दिलाई है.
- राष्ट्रीय अध्यक्ष के बुलावे पर दिल्ली हुए रवाना, कल बैठक में होंगे शामिल
- युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन वी.भी. के बुलावे पर रवाना हुए दिल्ली
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव राहुल चौबे ने राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवासन वी.भी. के बुलावे पर दिल्ली के लिए प्रस्थान किया. राहुल ने बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेवारी हेतु बुलाया गया है.
सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वह शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी मैंने देश के कई राज्यों में डिआरओ, पीआरओ, जेडआरओ के पद पर रहकर पार्टी का चुनाव कराया है तथा कई राज्यों में पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनावों में प्रचार-प्रसार हेतु गया हूँ साथ ही उस सीट पर पार्टी को जीत दिलाई है. मैं सदैव कांग्रेस पार्टी का वफादार सिपाही हूँ तथा हमेशा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूंगा.
0 Comments