योजना के तहत गाय, भैंस, मछली, सूअर, मुर्गी व बकरी पालक किसानों को लाभान्वित किया जाएगा. जिले में पंचायतवार पशुपालकों को केसीसी ऋण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य सभी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारियों को दिया गया है. योजना के तहत किसानों के यहां उपलब्ध पशुओं की बाजार कीमत के आधार पर उन्हें ऋण प्रदान किया जाएगा.
- बेहद मामूली कागजी कार्रवाई से आसानी से मिलेगी कार्यशील पूंजी
- 15 फरवरी तक चल रही है योजना भैंस, बकरी तथा मछली पालन के लिए भी मिलेगा ऋण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : किसानों की तरह पशुपालकों को भी अब किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिल सकेगा, जिले के विभिन्न पशुपालकों को इस योजना के तहत 1 लाख 60 हज़ार रुपये तक की कार्यशील पूंजी इस योजना के तहत दी जाएगी जिससे कि वह पशुओं की खरीद कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सके. इस योजना के तहत 15 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे.
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसके तहत ऋण पाने के लिए किसी प्रकार की जमानत की आवश्यकता नहीं होगी. किसानों को केवल कुछ आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक फॉर्म भरकर जमा करना होगा, जिसकी जांच करने के बाद विभाग उन्हें बैंकों को भेजेगा और बैंक ऋण स्वीकृत करने के पश्चात सीधे लाभुक के खाते में पैसों को अंतरित कर देगा.
इस योजना के तहत गाय, भैंस, मछली, सूअर, मुर्गी व बकरी पालक किसानों को लाभान्वित किया जाएगा. जिले में पंचायतवार पशुपालकों को केसीसी ऋण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य सभी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारियों को दिया गया है. योजना के तहत किसानों के यहां उपलब्ध पशुओं की बाजार कीमत के आधार पर उन्हें ऋण प्रदान किया जाएगा.
यह हैं आवश्यक दस्तावेज :
केसीसी आवेदन के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति देनी है. इसके अतिरिक्त अगर उपलब्ध हो तो पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड अथवा एलपीसी की छाया प्रति भी दी जा सकती है. सभी कागजात दो-दो प्रतियों में जमा कराने हैं.
कहते हैं अधिकारी :
पशुपालकों के लिए लाई गई किसान क्रेडिट कार्ड योजना उन्हें कार्यशील पूंजी का अभाव नहीं होने देगी. ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ लें और अपने व्यवसाय को बढ़ाएं.
डॉ. त्रिवेदी प्रकाश नारायण
जिला पशुपालन पदाधिकारी
0 Comments