वीडियो : अमसारी शराब कांड में पप्पू यादव ने निभाया वादा, 10 माफियाओं की सूची जारी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष भी शामिल ..

उन्होंने कहा कि किसी जिम्मेदार राजनीतिक व्यक्ति अथवा जनप्रतिनिधि के द्वारा इस तरह की सूची जारी की गई है तो निश्चित रूप से बक्सर पुलिस उसका उसका गंभीरता से अवलोकन करेगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. 




- अमसारी गांव पहुंचने पर पप्पू यादव ने किया था माफियाओं की सूची जारी करने का वादा
- पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजी लिस्ट

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव में शराब पीने से मृत व्यक्तियों के परिजनों से मिलने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने यह कहा था कि वह शराब माफियाओं की सूची जारी करेंगे, जिसमें यह बताया जाएगा कि कौन-कौन से शराब माफिया शराब का कारोबार जिले में संचालित कर रहे हैं. अपने वादे के मुताबिक उन्होंने शराब माफियाओं की सूची भी जारी कर दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजी है तथा जांच कमेटी गठित कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इस सूची में एक पूर्व पैक्स अध्यक्ष का भी नाम शामिल है. हालांकि उन्होंने 13 माफियाओं की सूची जारी करने की बात कही थी लेकिन, इस सूची में केवल 10 लोगों के नाम शामिल हैं.





इस मामले में स्थानीय प्रशासन का पक्ष जानने के लिए एसपी नीरज कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी जिम्मेदार राजनीतिक व्यक्ति अथवा जनप्रतिनिधि के द्वारा इस तरह की सूची जारी की गई है तो निश्चित रूप से बक्सर पुलिस उसका उसका गंभीरता से अवलोकन करेगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

पूर्व सांसद ने जो सूची जारी की है उसके मुताबिक 

पहला नाम- बिगड़ैल सिंह पिता स्वर्गीय हृदय सिंह ग्राम चौगाई , थाना मुरार जिला बक्सर दर्ज है. दूसरा नाम- रितेश सिंह पिता स्वर्गीय पांडे ग्राम बीरपुर , थाना मुरार, तीसरा नाम- लोहा यादव पिता गुप्तेश्वर सिंह ग्राम मसीहा थाना मुरार, चौथा नाम- चिंटू मुखिया अमसारी, थाना मुरार पांचवा नाम- बबलू पाठक ग्राम नियाज़ीपुर थाना मुरार,  छठवां नाम- असलम मियां , ग्राम चौगाईं थाना मुरार, सातवां नाम- प्रकाश कुमार ग्राम - नोनिया डेरा थाना डुमरांव, आठवां नाम- वीरेंद्र सिंह ग्राम चिलहरी, थाना - नया भोजपुर, नौवां नाम- सतीश सिंह पूर्व पैक्स अध्यक्ष ग्राम-अरियांव थाना कृष्णब्रह्म तथा दसवां नाम- लट्टू पांडेय, पांडेय थाना वासुदेवा ओपी शामिल है.


वीडियो अपलोड हो रही है ..







Post a Comment

0 Comments