सभी स्कूल सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक संचालित होंगे. इस दौरान बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
- डीएम ने जारी किया आदेश, शैक्षणिक गतिविधियां पुनः शुरू होंगी
- संचालन का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले में मौसम की अचानक ठंड के चलते सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कुछ दिन की छुट्टियां घोषित की गई थीं. अब यह छुट्टियां समाप्त हो गई हैं और जिला प्रशासन ने 2 जनवरी से विद्यालयों को फिर से खोलने का आदेश जारी कर दिया है.
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी स्कूल सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक संचालित होंगे. इस दौरान बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा. अधिकारियों ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उचित वस्त्र पहनाएं और स्कूल आने-जाने के दौरान सतर्क रहें.
विद्यालयों में नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होने से शिक्षक और छात्र दोनों की शैक्षणिक गतिविधियां पुनः सामान्य रूप से चल सकेंगी. प्रशासन ने यह भी कहा है कि यदि भविष्य में मौसम में कोई असामान्य बदलाव होता है तो समय-समय पर स्कूलों के संचालन संबंधी आवश्यक जानकारी जारी की जाएगी.
इस आदेश के बाद जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षक एवं छात्र अपने निर्धारित समय पर उपस्थित होंगे और शैक्षणिक सत्र को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जाएगा.






.png)
.gif)







0 Comments