नशा मुक्त बक्सर की ओर सख्त कदम, अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ संयुक्त छापेमारी ..

पाया गया कि संस्थान के स्वत्वधारी अनुपस्थित थे और उनके स्थान पर उनके भाई रवि कुमार जायसवाल दुकान का संचालन कर रहे थे. जांच में एविल इंजेक्शन 10 मिलीलीटर वायल के 25 वायल बरामद किए गए, जिनका उपयोग नशे के लिए डाइल्यूएंट के रूप में किया जाता है.


 





                                         







  • एसडीओ सदर के नेतृत्व में नगर थाना और ड्रग इंस्पेक्टर की कार्रवाई, मेडिकल व कपड़े की दुकान से नशीली औषधियां बरामद
  • युवाओं को नशे से बचाने के लिए अभियान होगा नियमित, दोषियों पर होगी कठोर कानूनी कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला पदाधिकारी बक्सर के निर्देश पर बक्सर अनुमंडल को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. इसी क्रम में दिनांक 30 दिसंबर 2025 को अपराह्न 8:00 बजे अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर के नेतृत्व में अवैध नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नगर थाना बक्सर मनोज कुमार सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर एवं पुलिस बल की मौजूदगी में संयुक्त छापेमारी की गई.

छापेमारी थाना रोड बक्सर स्थित ओम साईं मेडिकल हॉल में की गई. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संस्थान के स्वत्वधारी अनुपस्थित थे और उनके स्थान पर उनके भाई रवि कुमार जायसवाल दुकान का संचालन कर रहे थे. जांच में एविल इंजेक्शन 10 मिलीलीटर वायल के 25 वायल बरामद किए गए, जिनका उपयोग नशे के लिए डाइल्यूएंट के रूप में किया जाता है.

इसके बाद ओम साईं मेडिकल हॉल के बगल में स्थित ओम साईं जेंट्स कलेक्शन नामक कपड़े की दुकान की भी तलाशी ली गई. यह दुकान भी रवि कुमार जायसवाल द्वारा संचालित पाई गई. तलाशी के दौरान कपड़े की दुकान से नारकोटिक्स एवं साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस कंटेनिंग औषधियां बरामद की गईं. सभी नारकोटिक्स एवं साइकॉट्रॉपिक श्रेणी की औषधियों तथा एविल इंजेक्शन 10 मिलीलीटर को विधिवत प्रपत्र 16 में जप्त किया गया.

अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर ने स्पष्ट कहा कि बक्सर अनुमंडल को नशा मुक्त करने के लिए इस प्रकार का अभियान अब नियमित रूप से चलाया जाएगा. विशेष रूप से युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने वाले किसी भी प्रतिष्ठान को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

प्रशासन की इस कार्रवाई से नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम लोगों ने इस पहल को बक्सर को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने की दिशा में अहम कदम बताया है.











Post a Comment

0 Comments