नए साल के जश्न के दौरान जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर
- शराबबंदी को लेकर सख्ती, ब्रेथ एनालाइजर के साथ चलेगा सघन गश्ती अभियान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर बक्सर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. नए साल के जश्न के दौरान जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम और एसपी के संयुक्त आदेश पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह की अव्यवस्था, हुड़दंग या गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इस संबंध में एसडीपीओ सदर गौरव पांडेय ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर जहां अधिक भीड़ जुटने की संभावना रहती है, ऐसे सभी स्थानों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है. इन इलाकों में मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पुलिस पदाधिकारियों और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके. साथ ही असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
एसडीपीओ ने बताया कि जिले में शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू रखने के लिए उत्पाद विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया गया है. सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और अवैध शराब की बिक्री, परिवहन व सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन का फोकस यह सुनिश्चित करने पर है कि नववर्ष का उत्सव पूरी तरह सुरक्षित माहौल में मनाया जाए.
उन्होंने आगे बताया कि एक जनवरी को जिलेभर में ब्रेथ एनालाइजर के साथ सघन वाहन जांच और गश्ती अभियान चलाया जाएगा. शराब पीकर उत्पात मचाने, हुड़दंग करने या शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एसडीपीओ गौरव कुमार पांडेय ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नववर्ष का जश्न शांति, सौहार्द और नियमों के दायरे में रहकर मनाएं. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें. जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि नया साल जिलेवासियों के लिए सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सकारात्मक वातावरण के साथ शुरू हो.
वीडियो :






.png)
.gif)







0 Comments