जयंती पर याद किए गए गजलगो ..

देश के जाने माने गजलगो , कवि, तथा प्रगतिशील लेखक संघ के अग्रणी भूमिका निभाने वाले कुमार नयन की जयंती पर युवाओं ने स्थानीय भगत सिंह पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान दिवंगत साहित्यकार को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया.






- भगत सिंह पार्क में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
- व्यक्तित्व तथा कृतित्व को लोगों ने किया याद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : एआइएसएफ के तत्वावधान में स्थानीय भगत सिंह पार्क में देश के जाने माने गजलगो , कवि, तथा प्रगतिशील लेखक संघ के अग्रणी भूमिका निभाने वाले कुमार नयन की जयंती पर युवाओं ने स्थानीय भगत सिंह पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान दिवंगत साहित्यकार को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा उनके विचारों एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यो को याद किया गया साथ ही उनके मार्गो पर चलने की बात की गई.


कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई के जिला सचिव कामरेड नागेन्द्र मोहन सिंह तथा संचालन युवा नेता लक्की जयसवाल ने किया. सभा को एआइसएफ़ के पूर्व सचिव बबलू राज, जिला सचिव पृथ्वी राज, जिला अध्यक्ष एआइसएफ़ क्षितिज केसरी, इंकलाबी नौजवान सभा के राजेश शर्मा, उमेश राणा, कांग्रेस नेता डॉ सतेंद्र ओझा, विमल कुमार, वार्ड पार्षद हैदर अली, कुमार अनुराग, उमेश पांडेय, छात्र राजद के रामाशंकर कुशवाहा कई लोगों ने गजलगो को अपनी श्रद्धांजलि दी.











Post a Comment

0 Comments