साथ ही साथ जहां पर शराब के हॉटस्पॉट हैं वहां पर जीविकोपार्जन के लिए कैंप लगाकर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाए. साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाए तथा अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रयास किया जाए.
- वर्चुअल बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने दिया निर्देश
- कहा, शराबबंदी के अनुपालन के लिए लगातार छापेमारी भी जरूरी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर ने पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए उन्हें यह निर्देश दिया कि शराबबंदी कानून का हर हाल में अनुपालन कराया जाए और इसके लिए लगातार छापेमारी कराई जाए. साथ ही साथ जहां पर शराब के हॉटस्पॉट हैं वहां पर जीविकोपार्जन के लिए कैंप लगाकर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाए. साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाए तथा अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रयास किया जाए.
उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों समन्वय स्थापित कर लगातार कार्य करते रहें, जिससे कि शराबबंदी के कानून का अनुपालन होने के साथ-साथ लोगों को जीविकोपार्जन का भी साधन मिल सके.
0 Comments