आरएसएस की बैठक में समाज के जोड़ने पर हुई चर्चा ..

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डाक्टर ए डी उपाध्याय   मौजूद रहें. इस दौरान दक्षिण बिहार प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह डॉ विनायक पदमाकर जी का बौद्धिक हुआ. बौद्धिक में पदमाकर जी ने संघ के महत्व को बताते हुए जिक्र किया कि कैसे संघ ने समाज को जोड़ने का कार्य किया है.




- नगर के बाइपास रोड में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
- शामिल हुए तमाम स्वयंसेवक व गणमान्य लोग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के बाइपास रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर सन्त रविदास तरुण व्यवसायी शाखा का वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर  शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा वर्ष भर में किये जाने वाले कार्यों का प्रदर्शन किया गया साथ ही शाखा कार्यवाह हिमांशु पाठक द्वारा बीते वर्ष के कार्यों का वृत भी बताया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डाक्टर ए डी उपाध्याय   मौजूद रहें. इस दौरान दक्षिण बिहार प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह डॉ विनायक पदमाकर जी का बौद्धिक हुआ. बौद्धिक में पदमाकर जी ने संघ के महत्व को बताते हुए जिक्र किया कि कैसे संघ ने समाज को जोड़ने का कार्य किया है.




कार्यक्रम में दक्षिण बिहार प्रान्त के सह कार्यवाह राजेन्द्र कुमार, दक्षिण बिहार प्रान्त के कुटुंब प्रमुख जयशंकर पांडेय,बक्सर जिला के सह संघचालक राधाकृष्ण कुमार, बक्सर नगर संघचालक ओमप्रकाश कुमार,जिला प्रचारक अंशुमान कुमार, जिला सह कार्यवाह चंदन कुमार, जिला बौद्धिक प्रमुख अभिमन्यु सिंह, नंद जी वर्मा, गौरव कुमार, अनिल सिन्हा, कुंदन श्रीवास्तव, अभिजीत कुमार, अमरेन्द्र कुमार, शिवा नारायण, दीप नारायण, प्रिंस कुमार, पवन कुमार, विशाल कुमार समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.





Post a Comment

0 Comments