रोजगार मेले में 120 बेरोजगारों ने कराया निबंधन, 46 को मिला ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर ..

कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, यह उचित मार्गदर्शन भी कैरियर के निर्माण में लाभदायक होगा. इस तरह के रोजगार मेला के आयोजन पर बल दिया और युवाओं से कहा कि अपने स्किल को पहचाने और उसके तहत प्रशिक्षित होकर रोजगार लें. 










- बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति एवं जीविका के द्वारा आयोजित था मेला
- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत किया गया था आयोजन


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर एवं योग्यता के आधार पर रोजगार एवं मार्गदर्शन देने के उदेश्य से जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र परिसर, बक्सर  में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका द्वारा मेला का आयोजन मंगलवार को किया गया. मेले उद्घाटन डीडीसी डा. योगेश सागर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंच पर आगत अतिथियों का स्वागत जीविका दीदियों और अधिकारियों द्वारा पौधा समर्पित कर किया गया. मेले में जहां 210 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया वहीं 46 को उनकी योग्यता के आधार पर ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर प्रदान किया गया इस मेले में अलग-अलग कुल 12 कंपनियों ने अपने स्टाल लगाए थे.



अपने उद्घाटन संबोधन में उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, यह उचित मार्गदर्शन भी कैरियर के निर्माण में लाभदायक होगा. इस तरह के रोजगार मेला के आयोजन पर बल दिया और युवाओं से कहा कि अपने स्किल को पहचाने और उसके तहत प्रशिक्षित होकर रोजगार लें. 


इससे पूर्व उप विकास आयुक्त ने नियोक्ताओं के प्रतिनिधियों से रोजगार के लिए चयनित युवक-युवतियों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं वेतन की जानकारी ली और जीविका के अधिकारियों से समय-समय पर इस बाबत फॉलोअप भी लेते रहने को कहा. अपने स्वागत संबोधन में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, अरुण कुमार ने कहा कि इस आयोजन का उदेश्य सुदूर गाँव में बैठे बेरोजगार युवक युवतिओं को उनके रूचि एवं योग्यता के आधार पर पंजीकरण के पश्चात प्रशिक्षण देते हुए रोजगार उपलब्ध कराना है. इस तरह के आयोजन से सैकडों बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार भी उपलध कराया गया है.
 

जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गाँव-गाँव में बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर, रूचि एवं योग्यता के आधार पर चयन कर स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है. बेरोजगारी की समस्या में कमी आए और गाँव के युवक- युवतियों को सही मार्गदर्शन मिले यही इस मेले का उदेश्य है.


मेले में नवीं पास से स्नातक योग्यताधारी बेरोजगार युवक - युवतियों ने सहभागिता दर्ज कराई. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 12 कंपनियों ने रोजगार देने के उदेश्य से अपना-अपना स्टॉल लगाया. स्टॉल लगाने वाली कंपनियों में G4S सिक्योरिटीज लिमिटेड, फॉक्स कॉन ग्रुप, क्वेस कॉर्प, शिव शक्ति, कोजेंट, हैबिटल एच आर साल्यूशन, ई काम एक्सप्रेस, ग्रे बीच, गुड वर्कर, ए. डी.आई.चित्रगुप्त फाइनेंस लि.वेबसन आदि ने अपना स्टॉल लगाया. इनमें से कई कम्पनियों योग्यता के आधार पर चयन के पश्चात पहले प्रशिक्षण देंगी. प्रशिक्षण में दक्षता के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा .
मौके पर आरसेटी के निदेशक प्रशांत कुमार, आराधना कुमारी, सुजीत कुमार, रौशन कुमार, राकेश रौशन, पुष्पेन्द्र सिंह, रवि रंजन कुमार सिंह, सोनल पियूष, रोहित कुमार, संध्या, प्रियंका, अनोखे लाल, रवि कुमार, दीपक कुमार, भारद्वाज प्रसाद, अमर, समता, अमित, अरविन्द, संजय, शह्देव, संतोष आदि जीविका कर्मी उपस्थित थे. मंच संचालन जीविका के रोजगार प्रबंधक भोले नाथ पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन सदर प्रखंड परियोजना सत्येन्द्र कुमार ने किया.















 













Post a Comment

0 Comments