स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित, वीर नारियों, खिलाड़ियों व कर्तव्यनिष्ठ लोगों को प्रशासन ने किया सम्मानित ..

जिला स्थापना दिवस के मौके पर सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ वहीं, दूसरी तरफ इन आयोजनों के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों को सम्मानित किया गया. 










- नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया सम्मान
- मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में बेहतर करने वाले भी हुए सम्मानित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला स्थापना दिवस के मौके पर सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ वहीं, दूसरी तरफ इन आयोजनों के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों को सम्मानित किया गया. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सूरज प्रसाद सिंह की आश्रिता सोमारी देवी, स्वर्गीय सैनिक बिहारी पांडेय की पत्नी शांति देवी के साथ अन्य पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. 

इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी तथा उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया, जिनमें बक्सर अनुमंडल अंतर्गत  राजपुर प्रखंड के धनसोई निवासी स्वर्गीय नथुनी राय की पत्नी रामकली देवी, इसी प्रखंड के रसेन निवासी स्वर्गीय गजाधर राय की पत्नी सुंदरी देवी, सदर प्रखंड के नदांव निवासी स्वर्गीय सूरज प्रसाद सिंह की पत्नी सोमारी देवी, पीपरपांती रोड निवासी स्वर्गीय सिद्धनाथ तिवारी की पत्नी जानकी कुंवर तथा डुमरांव अनुमंडल के ब्रह्मपुर प्रखंड निवासी स्वर्गीय प्रयाग शर्मा की पत्नी लक्ष्मी देवी को सम्मानित किया गया. 



देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों की पत्नियों (वीर नारियों) को जिला पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया, जिनमें 11 अक्टूबर 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सिकरौल निवासी स्वर्गीय कामता प्रसाद की पत्नी कलावती देवी, आशा पड़री निवासी तथा ऑपरेशन पवन में शहीद हुए स्वर्गीय बिहारी पांडेय की पत्नी शांति देवी, 10 दिसंबर 1970 को भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए चक्की निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह की पत्नी चठिया देवी, 5 नवंबर 1988 को श्रीलंका में ऑपरेशन पवन के दौरान शहीद हुए ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनिजोर निवासी स्वर्गीय शिवजी तिवारी की पत्नी सूरज कुमारी, 25 मई 1997 को ऑपरेशन रक्षक में शहीद हुए चक्की निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह की पत्नी सरस्वती देवी तथा 28 फरवरी 2002 को ऑपरेशन रक्षक में हिमस्खलन के दौरान शहीद हुए सिमरी निवासी स्वर्गीय संजय कुमार यादव के पत्नी पूजा देवी को सम्मानित किया गया.

इस दौरान जिले से संबंधित खिलाड़ियों को भी डीएम ने सम्मानित किया, जिनमें वुशू की अंडर-17 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी प्रियांशु कुमारी, इसी खेल में अंडर-19 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली दीक्षा कुमारी, फुटबॉल खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले मकसद अंसारी, एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ईस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली रूपा कुमारी के साथ-साथ एथलेटिक्स ईस्ट जोन की तरफ से 10 किलोमीटर मिनी मैराथन में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिमा कुमारी शामिल थी.


बक्सर जिला में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त नया बाजार के श्रीकांत शर्मा के पुत्र सुन्दरम कुमार को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर स्वर्णिम समय में घायलों को सदर अस्पताल, बक्सर पहुंचा कर उनकी जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया.

ग्राम परिवहन योजना में अव्वल पदाधिकारी व कर्मी हुए सम्मानित :

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन परियोजना के अन्तर्गत बक्सर जिला ने 94.25 प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धि के साथ बिहार राज्य में इस योजना अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रखंड चौगाई को शत-प्रतिशत मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चौगाईं बीडीओ तेज बहादुर सुमन, मसर्हिया पंचायत के विकास मित्र रामकान्त प्रसाद, नचाप के गुलाब राम, मुरार की विनीता कुमारी, खेवली के दिलीप कुमार को सम्मानित किए गए हैं.

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किए वाले कर्मचारी संघों के जिलाध्यक्ष या प्रतिनिधि/कर्मियों/खिलाड़ियो की सूची : 

पुलिस विभाग बक्सर से  मिथिलेश, चौकीदार, अचंल कार्यालय, सिमरी को सम्मानित किया गया. स्वास्थ्य विभाग बक्सर से मीरा कुमारी, आशा फैसीलेटर, सदर प्रखण्ड बक्सर, पुजा कुमारी, ए0एन0एम0, सदर प्रखण्ड बक्सर एवं आनंद सिंह, जिला मंत्री ब्रह्मपुर प्रखण्ड को सम्मानित किया गया. .
कल्याण विभाग से रामाकान्त प्रसाद, पंचायत-मसढिया विकास मित्र को सम्मानित किया गया.

नगर परिषद बक्सर से दुर्गावती देवी, सफाई कर्मी को सम्मानित किया गया. नगर परिषद डुमराँव से मुमताज शेख, सफाई जमादार को सम्मानित किया गया.
आई0सी0डी0एस0 विभाग बक्सर से श्रीमती सिंह संध्या, आँगनबाड़ी सेविका, आँगनबाडी केन्द्र बनारपुर को सम्मानित किया गया. कृषि विभाग से किसान गौरव सम्मान के लिए नामित कृषक सुनील कुमार सिंह, राजपुर को सम्मानित किया गया.

नजारत शाखा बक्सर से कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधि दीनानाथ सिंह, कार्यपालक सहायक को सम्मानित किया गया. कार्यपालक परिचारी/चालक संघ के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधि दीपक कुमार रजक, कार्यालय परिचारी, जिला यक्ष्मा केन्द्र बक्सर को सम्मानित किया गया. स्थापना शाखा बक्सर से अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधि संजय कुमार त्रिपाठी, प्रधान लिपिक, जिला विधि शाखा, अध्यक्ष, बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा को सम्मानित किया गया

















 













Post a Comment

0 Comments