स्थापना दिवस पर नशा मुक्त तथा विकसित समाज बनाने पर जोर ..

कहा कि बक्सर जिला का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है. भोजपुर जिले से अलग होकर 17 मार्च 1991 को जब बक्सर के नया जिला बनाने की घोषणा हुई थी उस वक्त से लेकर आज तक बक्सर लगातार प्रगति के पथ पर बढ़ता रहा है.

 









- जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम
- समाजसेवी ने कहा लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है अपना जिला

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन बक्सर के द्वारा नशा मुक्त समाज, स्वच्छ बक्सर एवं गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु डीएम अमन समीर एवं एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली किला मैदान से प्रारम्भ होकर मॉडल थाना मेन रोड होते हुए सिंडिकेट से वापस बाइपास होते हुए ज्योति चौक से मॉडल थाना से जिला अतिथि गृह बक्सर पर समाप्त हुई. जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर आम जनों से अपील करते हुए कहा कि हम सब यह संकल्प लें कि नशे से दूर रहेंगे और अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखेंगे. यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है. 


स्थापना दिवस के मौके पर समाजसेवी सह भाजपा नेता प्रदीप राय ने कहा कि बक्सर जिला का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है. भोजपुर जिले से अलग होकर 17 मार्च 1991 को जब बक्सर के नया जिला बनाने की घोषणा हुई थी उस वक्त से लेकर आज तक बक्सर लगातार प्रगति के पथ पर बढ़ता रहा है. आज केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे के प्रयास से रेल ओवर ब्रिज, राष्ट्रीय राजमार्ग-84 के चौड़ीकरण, फोरलेन पुल समेत तमाम ऐसे विकास कार्य हो रहे हैं जो भविष्य के बक्सर की बेहतरीन तस्वीर दिखा रहे हैं. उन्होंने जिले वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

उधर, संध्या बेला में समाहरणालय परिसर में केक काटकर जिले का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान डीएम-एसपी समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

















 













Post a Comment

0 Comments