रिहायशी बस्ती में कबाड़खाना संचालित होने के मामले ने पकड़ा तूल, मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी ..

कहना है कि रिहायशी इलाके के बीचो बीच संचालित यह कबाड़खाना एक तरफ जहां लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा बना हुआ है वहीं, दूसरी तरफ कबाड़खाने में चलने वाली प्लास्टिक क्रशर मशीन कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि मामले में जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन, उनके तरफ से कोई पहल नहीं हुई. 








- कहा, पदाधिकारियों से अनुरोध करते-करते थके, अब नहीं बचा है कोई विकल्प
- अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा, पूरी हो गई है जांच, वरीय अधिकारियों के निर्देश का इंतजार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के स्टेशन रोड स्थित ज्योति प्रकाश मेमोरियल लाइब्रेरी के ठीक पीछे संचालित कबाड़खाने को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश धीरे-धीरे और भी बढ़ रहा है. लोगों ने अब चेतावनी दी है कि स्थानीय प्रशासन यदि इस संदर्भ में कोई पहल नहीं करता तो वह मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंचकर इस गंभीर समस्या से उन्हें अवगत कराएंगे. 

स्थानीय निवासी रोहित पांडेय का कहना है कि रिहायशी इलाके के बीचो बीच संचालित यह कबाड़खाना एक तरफ जहां लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा बना हुआ है वहीं, दूसरी तरफ कबाड़खाने में चलने वाली प्लास्टिक क्रशर मशीन कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि मामले में जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन, उनके तरफ से कोई पहल नहीं हुई. यहां तक कि अनुमंडल पदाधिकारी ने अपर अनुमंडल पदाधिकारी से मामले की जांच भी कराई लेकिन अब तक उस मामले में कबाड़ खाने को वहां से हटाने के विषय में कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासन के उदासीन रवैया से आहत होकर अब उनके सामने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं बचा है. 

उधर, मामले में अपर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने जांच पूरी कर ली है और जांच की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों के सुपुर्द कर दी है अब इस मामले में उनके द्वारा आगे मिले निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जाएगी.



















 














Post a Comment

0 Comments