माथे पर रसोई गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर उतरे राजद नेताओं ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला ..

कहा कि देश के प्रधानमंत्री इन समस्याओं से बेखबर भाजपा के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. इस दोहरे मार की वजह से आम आदमी बुरी तरह कराह रहा ह. ऐसे में युवा राजद सरकार को आगाह करता है कि यदि महंगाई कम नहीं हुई तो आगे चलकर चरणबद्ध आन्दोलन करने किया जाएगा. 









- बेतहाशा महंगाई को लेकर किया गया था कार्यक्रम का आयोजन
- नेताओं ने कहा महंगाई पर नहीं लगा लगाम तो होगा चरणबद्ध आंदोलन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : देश में बढ़ती महंगाई को लेकर युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बक्सर के अंबेडकर चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. इस दौरान खाली रसोई गैस सिलेंडर रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश महासचिव बबलू यादव ने किया. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में पूंजीवादी तथा गरीब विरोधी सरकार बनी है तब से आम जनों की आमदनी घटी है तथा बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से देशवासियों की कमर टूट गई है. 





उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री इन समस्याओं से बेखबर भाजपा के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. इस दोहरे मार की वजह से आम आदमी बुरी तरह कराह रहा ह. ऐसे में युवा राजद सरकार को आगाह करता है कि यदि महंगाई कम नहीं हुई तो आगे चलकर चरणबद्ध आन्दोलन करने किया जाएगा. कार्यक्रम में देवेन्द्र यादव, भाई विवेक, अजीत राय, अरविन्द आजाद, अनिल यादव, सुधीर गुप्ता, परशुराम शर्मा, अखिलेश सिंह, जीतन कुशवाहा, विमल गोंड़ , तेजु कुमार, ददन पासवान, विश्वा यादव, त्रिलोकी खरवार, राकेश यादव, लड्डू यादव, रवि यादव, चन्दन कुमार, अखिलेश यादव, मनोज यादव, तुषार विजेता, सुमन शेखर, राजेश यादव, सोनु कुमार, मोहन यादव, बंगा यादव समेत कई युवा राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे.

















 














Post a Comment

0 Comments