विहिप के राम उत्सव के दौरान राम नाम के महत्व पर हुई चर्चा ..

कहा कि भगवान राम के चरित्र के अनुकरण करने से ही भारतीय संस्कृति तथा सनातन धर्म की रक्षा हो सकती है. हम हर हिंदू को धर्मो रक्षति रक्षिता, मॉम मंत्रसमानता, मम दिक्षा  हिंदू रक्षा इत्यादि हिंदू श्लोकों की याद दिलाते हुए अपनी बात समाप्त की.







- नया बाज़ार आश्रम में विश्व हिन्दू परिषद ने आयोजित किया था कार्य्रकम
- शाम को निकाली गई भव्य शोभा यात्रा


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई द्वारा स्थानीय श्री सीताराम विवाह महोत्सव नया बाजार आश्रम में राम उत्सव कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के अध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्र ने  की.
 
अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि राम उत्सव हम सभी हिंदू को जोर-शोर से मनाना चाहिए. श्री राम हम लोगों के हृदय में बसना चाहिए. राम के चरित्र को बखान करते हुए उन्होंने कहा कि राम समरसता के स्वामी थे, उन्होंने शबरी जैसी भील की बैर जूठे बेर खाए. केवट को अपना दोस्त मानते हुए उसके साथ भूमि पर बैठे. उसी प्रकार श्रीराम के चरित्र को हम सभी को अपने जीवन में उतारना चाहिए. हम सभी को रामराज्य की कल्पना करते हुए हर हिंदू के उत्थान की बात सोचना चाहिए. 



उन्होंने कहा कि भगवान राम के चरित्र के अनुकरण करने से ही भारतीय संस्कृति तथा सनातन धर्म की रक्षा हो सकती है. हम हर हिंदू को धर्मो रक्षति रक्षिता, मॉम मंत्रसमानता, मम दिक्षा  हिंदू रक्षा इत्यादि हिंदू श्लोकों की याद दिलाते हुए अपनी बात समाप्त की.

मार्गदर्शक मंडल के सदस्य राजाराम शरण दास ने कहा कि हिंदुओं के युवा वर्ग को आगे आना अति आवश्यक है तभी भारतीय संस्कृति की रक्षा होगी तथा भारत विश्व गुरु के पद पर आसीन हो जाएगा. इस अवसर पर सत्संग प्रांत प्रमुख कन्हैया, पाठक जिला सत्संग प्रमुख रणधीर ओझा, कार्यकारी अधिकारी अध्यक्ष चंद्र भूषण ओझा, महामंत्री संजय राय, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता एवं प्रचार प्रभारी संतोष कुमार ओझा समेत चार सौ की संख्या उपस्थित थे. 

शाम को पांच से 10 जगहों से नगर में राम उत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा  निकली जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. बताया गया कि सभी कार्यक्रमों के प्रेरणा के स्रोत सद्भावना प्रमुख अवधेश कुमार पांडेय की प्रमुख भूमिका रही जिससे यह कार्यक्रम भव्य रूप ले सका है.

















 














Post a Comment

0 Comments