परशुराम महोत्सव को लेकर हुई बैठक, निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा..

शोभायात्रा किला मैदान से प्रारंभ होकर रामरेखा घाट रोड, पीपरपांती रोड, ठठेरी बाजार, सत्यदेव बाजार रोड, पुलिस चौकी होते हुए फिर किला मैदान पहुंचकर संपन्न होगी. उन्होंने कहा कि सभी सनातनी बंधु भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा में अधिकाधिक संख्या में भाग लें पुण्य के भागी बने.







- बैठक के दौरान लिया गया निर्णय
- अक्षय तृतीया के दिन होगा आयोजन


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी तीन मई को परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. इस दौरान नगर की सड़कों पर भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एक दर्जन सनातनियो ने  संयुक्त रूप से बसांव मठ में बैठक की जिसमे आगामी तीन मई को अक्षया तृतीया के दिन को भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकालने व भव्य रूप देने का निर्णय लिया.



बैठक की अध्यक्षता कर रहे सौरभ चौबे ने बताया कि सुबह आठ बजे किला मैदान से ही भव्य शोभायात्रा का आयोजन इस बार तय किया गया है. शोभायात्रा किला मैदान से प्रारंभ होकर रामरेखा घाट रोड, पीपरपांती रोड, ठठेरी बाजार, सत्यदेव बाजार रोड, पुलिस चौकी होते हुए फिर किला मैदान पहुंचकर संपन्न होगी. उन्होंने कहा कि सभी सनातनी बंधु भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा में अधिकाधिक संख्या में भाग लें पुण्य के भागी बने.


बैठक का संचालन दीपक सिंह ने किया. बैठक में डॉ श्रवण कुमार तिवारी, दुर्गेश उपाध्याय, राघव कुमार पांडेय, पंकज उपाध्याय, प्रमोद चौबे, कथावाचक रणधीर ओझा, मिथलेश पाण्डेय, प्रभाकर मिश्रा, सोनू ओझा, प्रकाश पाण्डेय, संजय ओझा, अभिषेक ओझा, अमित मिश्रा आदि उपस्थित थे.


















 














Post a Comment

0 Comments