कहा कि बक्सर आध्यात्मिक के साथ ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण स्थल रहा है. इसे तपोभूमि भी कहा गया है ऐसे में निश्चय ही इस धरा की महत्ता से सभी को खासकर युवा पीढ़ी को अवगत होना ही चाहिए. उन्होंने आध्यात्मिक नगरी के विकास के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वक्त विकास की ओर कदम बढ़ाता है.
- बक्सर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने किया विभिन्न देव मंदिरों का दर्शन
- कहा, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत से युवा पीढ़ी का अवगत होना आवश्यक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : "सत्य सनातन के रूप में भगवान राम और हनुमान युगों-युगों से हैं. उन्हें किसी प्रमाणिकता की जरूरत नहीं है. संविधान में रामायण और गीता सब का स्थान है. ऐसे में जो लोग संविधान मानते हैं उन्हें श्री राम और हनुमान की प्रमाणिकता माननी ही होगी. यह कहना है बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का. वह सोमवार की रात की बक्सर पहुंचे. सुबह उन्होंने नाथ बाबा मंदिर नौलखा मंदिर, सीताराम विवाह आश्रम में दर्शन के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह बाल युवा संसद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बक्सर पहुंचे हैं. इसके साथ ही सांस्कृतिक विरासत का दर्शन भी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बक्सर आध्यात्मिक के साथ ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण स्थल रहा है. इसे तपोभूमि भी कहा गया है ऐसे में निश्चय ही इस धरा की महत्ता से सभी को खासकर युवा पीढ़ी को अवगत होना ही चाहिए. उन्होंने आध्यात्मिक नगरी के विकास के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वक्त विकास की ओर कदम बढ़ाता है. अयोध्या से लेकर काशी तक आज विकास की धारा स्पष्ट बहती हुई दिखाई दे रही है. निश्चय ही बक्सर में भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि सृष्टि ही भक्ति, भक्ति ही सेवा और सेवा ही मुक्ति है. यह भाव यदि किसी भी व्यक्ति के अंदर आ जाए तो विकास कभी नहीं रुकेगा.
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष अपने बक्सर आगमन के दौरान जहां मंदिरों में दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत की वहीं अब चौसा के ऐतिहासिक स्थल का निरीक्षण निकल गए. बाद में वह जिला मुख्यालय पहुंच नगर भवन में बाल संसद में भाग लेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन तथा राष्ट्रगान से किया जाएगा, इसके बाद अध्यक्ष युवा संसद में मौजूद बच्चों को संबोधित करेंगे. इस दौरान एलईडी पर लघु फिल्मों का प्रसारण के साथ-साथ बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष 2021 से संबंधित एक लघु फिल्म का प्रसारण भी किया जाएगा.
सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक प्रश्नोत्तर काल 9:15 से 9:30 तक शून्यकाल और 9:20 से 9:30 तक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के साथ-साथ 9:30 से 10:00 बजे तक वाद-विवाद कार्यक्रम बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष एवं भारत अमृत महोत्सव पर युवा संवाद कार्यक्रम में युग के वाहक युवाओं के संवैधानिक अधिकार और कर्तव्य विषय पर वाद-विवाद होगा. 10:00 से 10:30 तक पुरस्कार वितरण सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान से संबंधित लघु फिल्म का प्रसारण एवं अध्यक्ष के द्वारा सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान के तहत सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों एवं बच्चों को नैतिक संकल्प दिलाया जाएगा. बाद में अध्यक्ष समापन संबोधन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा करेंगे.
इसके बाद दिन में 3:20 से 3:30 तक समाहरणालय सभागार में जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विशेषाधिकार और सौजन्यता प्रदर्शन एवं समाज में संवैधानिक कर्तव्य के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 3:30 से शाम 5:30 तक जिला समाहरणालय के सभागार में सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान पर बुद्धिजीवियों के साथ विमर्श का कार्यक्रम आयोजित है.
वीडियो :
0 Comments