वीडियो : व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत कल, एक दिन में 11 सौ मामले निबटाने का लक्ष्य ..

देश के सभी जिलों में लगने वाली इस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 14 मई 2022 को होने जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वर्ष की द्वितीय लोक अदालत में लगभग  1,100 आपराधिक मामले को सुलह के लिए चिन्हित किया गया है. 






- शनिवार को लगेगी इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत 
- लोक अदालत के लिए 15 अलग-अलग बेंचों का किया गया है गठन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार देश के सभी जिलों में लगने वाली इस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 14 मई 2022 को होने जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वर्ष की द्वितीय लोक अदालत में लगभग  1,100 आपराधिक मामले को सुलह के लिए चिन्हित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलानिय वादों का निष्पादन हेतु कुल 15 बेंचो का गठन किया गया है, जो इन मामलों का निष्पादन करेंगे. लोक अदालत को लेकर न्यायालय सुबह 10 बजे से संचालित होगा.
 
प्रथम बेंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धीरेंद्र बहादुर सिंह एवं पैनल अधिवक्ता संजय कुमार चौबे कार्य करेंगे जो विद्युत विभाग के मामले साथ ही एक्सिस बैंक से संबंधित मामले का निष्पादन करेंगे.

द्वितीय बेंच में अपर जिला न्यायाधीश राजेश कुमार त्रिपाठी एवं पैनल अधिवक्ता के रूप में राजेश कुमार कार्य करेंगे जो रेवेन्यू से संबंधित मामले और बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे.

तृतीय  बेंच में अपर जिला न्यायाधीश अविनाश शर्मा एवं पैनल अधिवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह कार्य करेंगे, जो मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम में सुलह होने वाले वाद एवं वैवाहिक विच्छेद से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे.

चौथी बेेच में अपर जिला न्यायाधीश आशुतोष कुमार सिंह एवं पैनल अधिवक्ता के रूप में मधु कुमारी कार्य करेंगे, जो केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी,बक्सर के न्यायालय में लंबित ससुलहनिय साथ ही आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे.


पांचवी बेंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक राय वहीं, पैनल अधिवक्ता के रूप में रंजन कुमार सिंह कार्य करेंगे, जो दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित मामले और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सर्टिफिकेट केस, वन विभाग, खनन विभाग, श्रम विभाग, साथ ही ग्राम कचहरी से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे.

छठी पीठ में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रज किशोर सिंह एवं पैनल अधिवक्ता के रूप में श्री राजीव कुमार मिश्रा कार्य करेंगे जो बिजली विभाग, जल संसाधन विभाग से संबंधित मामले साथ ही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, बक्सर के न्यायालय में लंबित विद्युत संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे.

सातवीं पीठ में सीमा कुमारी अवर न्यायाधीश एवं पैनल अधिवक्ता के रूप में राजीव कुमार पांडे कार्य करेंगे. जो माप तौल विभाग, आपराधिक सुलहनिय मामले, अवर न्यायाधीश, बक्सर के न्यायालय में लंबित साथ साथ यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे.

आठवीं पीठ में अवर न्यायाधीश  रमेश कुमार, प्रभात कुमार न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार दूबे कार्य करेंगे जो अवर न्यायाधीश तृतीय के न्यायालय में लंबित अपराधिक सुलहनिय वादों का निष्पादन करेंगे  साथ में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे.

 नवीं पीठ में राकेश रंजन सिंह अवर न्यायाधीश बक्सर एवं पैनल अधिवक्ता संजय कुमार राय कार्य करेंगे जो इंडियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, अवर न्यायाधीश के न्यायालय में लंबित आपराधिक मामले एवं बिजली से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे.

दसवीं बेंच में प्रधान मजिस्ट्रेट जेजेबी, मुक्तेश मनोहर वहीं पैनल अधिवक्ता के रूप में सुरेश प्रसाद कार्य करेंगे, जो दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित डुमराव अंचल के सभी मामले एवं सर्टिफिकेट केेस के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के डुमराव से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे.

ग्यारहवीं पीठ में कमलेश सिंह देव अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, बक्सर एवं पैनल अधिवक्ता विजय कुमार कार्य करेंगे. जो पंजाब नेशनल बैंक, बक्सर एवं अनुमंडल न्यायालय, बक्सर में लंबित मामलों का निष्पादन करेंगे.

वीडियो : 




बारहवीं पीठ में नितिन त्रिपाठी, मुंसिफ, बक्सर वही पैनल अधिवक्ता के रूप में उदय नारायण राय कार्य करेंगे. जो भारतीय स्टेट बैंक एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के संबंधित न्यायालय में लंबित मामलों का निष्पादन करेंगे.

तेरहवीं पीठ में अरविंद प्रकाश, मुंसिफ, बक्सर एवं पैनल अधिवक्ता के रूप में आनंद रंजना कार्य करेंगे जो पंजाब नेशनल बैंक के डुमरांव अनुमंडल से संबंधित मामलों एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालयों में लंबित का निष्पादन करेंगे.

चौदहवीं बेंच में श्रीमती रिंकी कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह कार्य करेंगे जो व्यवहार न्यायालय में लंबित सेेकसन 138 एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालयों में लंबित मामलों का निष्पादन करेंगे.

पंंद्रहवीं बेंच  में हमजा आलम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता के रूप में रंग बहादुर तिवारी कार्य करेंगे. जो भारतीय संचार निगम लिमिटेड, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक एवं अन्य बैंकों से संबंधित मामले का निष्पादन करेंगे.

बताते चलें कि राज्य प्राधिकरण, पटना द्वारा देश के विभिन्न सभी जिलों में एक ही दिन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. जो जिले के व्यवहार न्यायालय में स्थित कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रांगण में होता है, जिसमें दोनों पक्षकारों को सुलह के आधार पर मामले का निष्पादन करवाया जाता है. इसमें बैंक ऋण, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, बिजली, टेलीफोन, दीवानी और अपराधीक मामले जो न्यायालय में लंबित हो और सुलहनिय हो, वन विभाग आदि के मामलों को सुलह के आधार पर निपटारा कराया जाता है.















Post a Comment

0 Comments