बक्सर अनुमंडल के 26 परीक्षा केंद्रों को चार तथा डुमरांव अनुमंडल के 19 परीक्षा केंद्र को दो जोन में विभक्त किया गया था. जहां सुपर जोनल दंडाधिकारी ने भ्रमण कर स्वच्छ, कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराया. साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप से लगातार तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी.
- बक्सर में 19 तथा डुमरांव अनुमंडल में 7 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित थी प्रतियोगिता परीक्षा
- सुरक्षा के किए गए थे व्यापक इंतजाम साइबर सेनानी भी एक्टिव
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के अंतर्गत बक्सर जिला में 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार परीक्षा में कुल छात्रों की संख्या 15 हज़ार थी लेकिन, उनमें उपस्थित छात्रों की संख्या 8872 रही जबकि अनुपस्थित छात्र की संख्या 6128 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य है.
परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. बक्सर अनुमंडल के 26 परीक्षा केंद्रों को चार तथा डुमरांव अनुमंडल के 19 परीक्षा केंद्र को दो जोन में विभक्त किया गया था. जहां सुपर जोनल दंडाधिकारी ने भ्रमण कर स्वच्छ, कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराया. साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप से लगातार तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी.
जिला पदाधिकारी अमन समीर अनुमंडल पदाधिकारी, धीरेंद्र कुमार मिश्रा तथा अन्य पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों यथा एलबीटी कॉलेज चीनी मिल बक्सर, पीसी कॉलेज इटाढ़ी रोड़ बक्सर, फाउंडेशन स्कूल इटाढ़ी रोड़ बक्सर एवं डीएवी स्कूल इटाढ़ी रोड़, लालगंज बक्सर का निरीक्षण किया गया एवं वहां परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
परीक्षा शुरू होने तथा परीक्षा समाप्त होने के बाद रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई हालांकि, आरपीएफ तथा जीआरपी के द्वारा रेलवे स्टेशन पर परीक्षा के सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.
वीडियो :
0 Comments