मजदूरों के सम्मान में चैता का हुआ आयोजन, पाकिस्तान से लौटे छवि मुसहर रहे मुख्य अतिथि ..

कहा कि देश के विकास के लिए हो रहे निर्माण में मजदूरों की अहम भूमिका होती है. चाहे व बड़े ब्रिज हो या फैक्ट्री, बिल्डिंग या अस्पताल सभी का निर्माण मजदूरों के खून पसीने के साथ मजदूरों के हाथों से तैयार होता है, तो उसका फीता  काटने का सम्मान भी मजदूरों को मिलना चाहिए. जिस दिन मजदूरों के हाथ चलने बन्द हो जाएंगे उस दिन देश का विकास  रुक जाएगा.






- मजदूर नेता ने कहा ,ब्रिज, फैक्ट्री, बिल्डिंग बनाने वालो को भी उद्घाटन का मिलना चाहिए मौका
- चौसा खेल मैदान पर मजदूर दिवस पर भव्य दो गोला चइता का आयोजन, रातभर श्रोता लगाते रहे संगीत सागर मेंI गोते

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  मजदूर दिवस के मौके पर रविवार की रात चौसा उच्च विद्यालय के मैदान पर चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के तत्वाधान में भव्य दो गोला चइता का आयोजन किया गया.  इस मौके पर यूनियन के महासचिव डा मनोज यादव द्वारा सैकड़ों मजदूरों को सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला श्रम अधिक्षक जयंत कुमार, पाकिस्तान से लौटे श्रमिक छवि मुसहर व उसकी मां वृति देवी ने फीता काटकर किया गया. 




बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ जब किसी कार्यक्रम के  उद्घाटनकर्ता मंत्री विधायक की जगह एक ऐसे मजदूर बने जो 12 वर्षो से पकिस्तान की जेल में बन्द थे और हाल ही फिलहाल में अपने वतन वापस लौटे हैं. वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भी कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे.


इस कार्यक्रम में मगध सम्राट सुदर्शन यादव एवं बिहार के मशहूर गायक हरेंद्र सिंह उर्फ बूढ़ा व्यास के बीच  चैता गायन का मुकाबला हुआ. जिसे देखने के लिये जिले के आसपास से हजारों की संख्या में चैता प्रेमी पहुंचे हुये थे. सभी ने पूरी रात इन व्यासों के गायन का भरपूर आनन्द उठाया और इनामों की बौछार की. कार्यक्रम के उद्घटान के पूर्व थर्मल पावर मजदूर यूनियन के सदस्यों द्वारा पहुंचे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का फूल माला व गमछा से स्वागत किया गया. 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला श्रम अधीक्षक जयंत कुमार ने कहा कि हर तरह के मजदूर के हित में चलने वाली योजनाओं को हम लोग गांव गांव में प्रचार प्रसार कराने का काम करते हैं, जिससे मजदूर को किसी प्रकार परेशानी न उत्पन हो. वही, थर्मल पॉवर मजदूर यूनियन के महामंत्री डा मनोज कुमार यादव ने कहा कि देश के विकास के लिए हो रहे निर्माण में मजदूरों की अहम भूमिका होती है. चाहे व बड़े ब्रिज हो या फैक्ट्री, बिल्डिंग या अस्पताल सभी का निर्माण मजदूरों के खून पसीने के साथ मजदूरों के हाथों से तैयार होता है, तो उसका फीता  काटने का सम्मान भी मजदूरों को मिलना चाहिए. जिस दिन मजदूरों के हाथ चलने बन्द हो जाएंगे उस दिन देश का विकास  रुक जाएगा.

इस आयोजन में इंजीनियर नितेश कुमार उपाध्याय,अमरेंद्र कुमार कसेरा, रामेश्वर चौहान, सुनील कुमार मालाकार अधिवक्ता, विनोद कुमार यादव, नसीम शाह, उदय मास्टर, सलीम शाह, ठाकुर प्रसाद कानू, कन्हैया प्रसाद, राम अशीष कुशवाहा,  सैयद नसीम अख्तर, रामनिवास सिंह, सुरेंद्र यादव, रंजीत पहलवान, जगदीश पहलवान, रामनिवास चौधरी, सुनील कुमार यादव, मुखिया सुरेश कन्हैया मालाकार, फेकू राम, जनार्दन राम, मंगल देव पासवान, विजय राम, बबन राम, शिव बचन सिंह, मुखिया कल्लू अंसारी, सतीश राय, राम प्रवेश राजभर, वीरेंद्र प्रसाद, दिनेश मालाकार, कुदरत नट, जनार्दन नट, आदेश प्रधान, रामप्रवेश कानू,भोला प्रसाद, मुन्ना प्रसाद कानू, अर्जुन गौड़, लियाकत शाह, बदरुद्दीन शाह, डॉ राम बचन सिंह, रामनिवास सिंह, आफताब, शिव मुनि राम, सतीश राय, संजय मास्टर, भारत पांडेय आदि लोग मौजूद रहे.

















 














Post a Comment

0 Comments