डीडीसी ने किया ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय का निरीक्षण, कर्मियों को दिया कार्यशैली सुधारने का निर्देश ..

इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और पांच कर्मियों के अनुपस्थित पाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए यह स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.






- कर्मियों की अनुपस्थिति देखकर बिफरे, साफ सफाई का भी दिया निर्देश
- पहली बार कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे नए डीडीसी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :  उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल ने जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और पांच कर्मियों के अनुपस्थित पाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए यह स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा कि सभी कर्मी समय से कार्यालय पहुंचे एवं कार्यालय को साफ-सुथरा रखें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई भी होगी. अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए.




















Post a Comment

0 Comments