वीडियो : कार, ऑटो और बाइक में हुई टक्कर, पंद्रह घायल, तीन की हालत गंभीर ..

दोनों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर से ऑटो पर सवार यात्री जख्मी होकर बीच सड़क पर जा गिरे और चीखने-चिल्लाने लगे. इसी बीच नावानगर थाना क्षेत्र के परवरपुर गांव निवासी तथा इंटर की परीक्षा देकर लौट रहा बाइक चालक युवक संतोष कुमार भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
अनुमंडल अस्पताल डुमरांव में इलाजरत घायल महिला मौके पर पहुंचे एसडीएम कुमार पंकज





- एनएच 120 पर कोपवा दक्षिणी भवानी गेट के सामने हुई वाहनों की भिड़ंत
- वाहनों को जप्त कर जांच में जुटी पुलिस, नहीं मिले कार सवार लोग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय राजमार्ग 120 के डुमरांव बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर कोपवां बस स्टैंड के समीप वैगनआर कार, ऑटो तेज रफ्तार बाइक की हुई टक्कर में तकरीबन पंद्रह लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से कोरान सराय पुलिस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया हालांकि, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों के द्वारा रेफर कर दिया गया. 



इस बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर तकरीबन ढ़ाई बजे डुमरांव बाजार से दस यात्रियों को लेकर ऑटो चालक कोरान सराय की ओर आ रहा था और दूसरी तरफ से वैगनआर कार डुमरांव की ओर जा रही थी. कोपवां बस स्टैंड से कुछ दूर आगे दक्षिणी भवानी गेट के पास दोनों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर से ऑटो पर सवार यात्री जख्मी होकर बीच सड़क पर जा गिरे और चीखने-चिल्लाने लगे. इसी बीच नावानगर थाना क्षेत्र के परवरपुर गांव निवासी तथा इंटर की परीक्षा देकर लौट रहा बाइक चालक युवक संतोष कुमार भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अतिरिक्त ऑटो पर सवार फूलकुमारी देवी परसागंडा, रंजीत कुमार गुप्ता ब्रम्हपुर, माधुरी गुप्ता ब्रम्हपुर, यासीन कुमार ब्रम्हपुर, प्रगति कुमारी रेंका, सीता देवी पुराना भोजपुर, रामबिहारी राय पुराना भोजपुर, पूजा कुमारी पुराना भोजपुर, अनिशा कुमारी रेंका, अमरेंद्र कुमार मालियाबाग घायल हैं जिसमें बाइक चालक समेत रंजीत कुमार गुप्ता और पूजा कुमारी की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों के द्वारा रेफर किया गया है जबकि, वैगनआर कार पर सवार चार लोगों का इलाज कहां और किस अस्पताल में चल रहा है इसकी कोई सूचना नहीं है.  



घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वैगनआर चालक नशे की स्थिति में था, जिसके चलते इतनी बड़ी घटना हुई. थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है. पुलिस मामले की सघन छानबीन कर रही है. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद डुमराव अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की तथा उनका कुशलक्षेम जाना चिकित्सकों को भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

वीडियो : 


















Post a Comment

0 Comments