शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और गहनों के अतिरिक्त 10.50 लाख रुपयों की ठगी करने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़िता ने कोलकाता में प्राथमिकी दर्ज कराई है और अब खुलेआम सवाल उठा रही है कि जब गिरफ्तारी हो चुकी है, तो उसे न्याय क्यों नहीं मिल रहा.
- बक्सर के युवक का फर्जीवाड़ा आया सामने
- पीड़िता ने गहने आदि लेने का भी लगाया आरोप
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती कब अपराध की खौफनाक साजिश में बदल जाएगी, इसका अंदाजा कोलकाता निवासी एक युवती को नहीं था. खुद को बिहार पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताने वाले बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझरिया गांव निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और गहनों के अतिरिक्त 10.50 लाख रुपयों की ठगी करने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़िता ने कोलकाता में प्राथमिकी दर्ज कराई है और अब खुलेआम सवाल उठा रही है कि जब गिरफ्तारी हो चुकी है, तो उसे न्याय क्यों नहीं मिल रहा.
पीड़िता का कहना है कि आरोपी अजय कुमार सिंह उसके साथ अगस्त 2022 से ही उसके साथ रिश्ते में था. दोनों की पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी. उसने खुद को बिहार पुलिस में पदस्थापित दारोगा बताया और भरोसा जीत लिया. जब युवती बंगलुरु से कोलकाता जा रही थी, तब आरोपी ने उसे पटना बुलाया. वहीं शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध बनाए गए. इसके बाद आरोपी कोलकाता पहुंचा और पीड़िता की बीमार बहन के सामने भी शादी का नाटक किया.
युवती का आरोप है कि आरोपी ने संगीता राय नामक महिला को अपनी दीदी बताकर बातचीत कराई और संगीता राय के साथ कोलकाता में युवती के घर भी जाकर रही. खुद को रसूखदार परिवार का सदस्य बताया. उसने दावा किया कि उसके पिता कर्नल हैं और नोएडा में भारी संपत्ति है. इसी दौरान उसे यह जानकारी मिल गई कि पीड़िता ने अपना पुश्तैनी मकान बेच दिया है.
पीड़िता की बहन के निधन के बाद जब वह पूरी तरह अकेली हो गई, तब आरोपी ने हालात का फायदा उठाया. खुद को कर्ज में डूबा बताया और बहला-फुसलाकर उससे 10.50 लाख रुपये ले लिए. बाद में उसने न तो पैसे लौटाए और न ही शादी करने को तैयार हुआ.
मामले में 5 जनवरी को बेलेघाटा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद 13 जनवरी को सियालदह क्रिमिनल कोर्ट से इस शर्त पर जमानत मिली कि वह पूरी राशि लौटाएगा, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि जमानत मिलने के बाद भी आरोपी ने अब तक एक रुपया नहीं लौटाया है. उसके द्वारा दिए गए दोनों चेक भी बाउंस हो चुके हैं.
पीड़िता का कहना है कि आर्थिक, मानसिक और सामाजिक शोषण के साथ ही गहनों बदले वह ब्याज समेत कुल 20 लाख रुपये की मांग कर रही है. उसने बक्सर एसपी और महिला थाने को लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई का लाभ नहीं मिला है. आखिर सवाल यही है—जब गिरफ्तारी हो चुकी, शर्तों पर जमानत मिली, तो पीड़िता को न्याय कब मिलेगा?
पीड़िता ने बताया कि पुलिस के सामने अजय ने स्वीकार किया है कि वह शादीशुदा है. उसे अब उम्मीद सिर्फ वीडियो के जरिए उठाई गई आवाज से है. उसका कहना है कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो वह उच्चाधिकारियों और न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी.
वीडियो :




.png)


.png)
.gif)







0 Comments