बक्सर की धरती पर पांच जून को सजेगी सुरों की महफ़िल, मौजूद होंगे मशहूर शायर व गजलकार ..

साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा संक्रमण काल बीतने के बाद एक बार फिर ऑल इंडिया मुशायरा तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 5 जून को यह आयोजन चीनी मिल स्थित अस्पताल परिसर में होगा. 





- साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का किया जा रहा है आयोजन
- सामाजिक न्याय संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में अभिनंदन समारोह भी होगा आयोजित

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले की धरती एक बार फिर विश्व विख्यात शायरों तथा ग़ज़लकारों की नज़्मों से गूंजेगी. साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा संक्रमण काल बीतने के बाद एक बार फिर ऑल इंडिया मुशायरा तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 5 जून को यह आयोजन चीनी मिल स्थित अस्पताल परिसर में होगा. 


जानकारी देते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन तथा सामाजिक न्याय संस्था के अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि बक्सर के धरती के सभी शहीदों को भी ऑल इंडिया मुशायरा तथा कवि सम्मेलन के द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान अहमद आज़मी, फजीहत गहमरी, पूनम श्रीवास्तव, शादाब आज़मी और रंजना राय जैसे फनकार मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर व मंच संचालक साबित रोहतासवी करेंगे. मौके पर जिले की सामाजिक न्याय संस्था का अभिनंदन समारोह भी आयोजित होगा इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार मौजूद होंगे


















Post a Comment

0 Comments