दुर्व्यवहार का आरोप : चेयरमैन प्रतिनिधि अरविंद सिंह समेत छह पर प्राथमिकी ..

दुर्व्यवहार मामले में कुल छह जनप्रतिनिधियों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है अपने आवेदन के साथ साथ उन्होंने घटना का वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है. अपने 8 मिनट के वीडियो रिकॉर्डिंग को उन्होंने चिप में थाना अध्यक्ष को सौंपा है.





- चिकित्सक संजय कुमार पासवान ने दर्ज कराई प्राथमिकी
- प्रतिनिधियों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डॉ संजय कुमार पासवान ने दुर्व्यवहार मामले में कुल छह जनप्रतिनिधियों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है अपने आवेदन के साथ साथ उन्होंने घटना का वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है. अपने 8 मिनट के वीडियो रिकॉर्डिंग को उन्होंने चिप में थाना अध्यक्ष को सौंपा है और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. साथ ही अपने आवेदन की प्रतिलिपि उन्होंने डीएम एसपी सिविल सर्जन तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी भेजी है.


उन्होंने बताया है कि दिन में तकरीबन 2:00 बजे जनप्रतिनिधि आए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने जिन लोगों को अभियुक्त बनाया है उनमें नावानगर जिला परिषद सदस्य मुन्ना सिंह यादव, चौसा जिला परिषद सदस्य पूजा कुमारी, अकबरपुर निवासी राजेश सिंह, राजपुर निवासी शिक्षक उपेंद्र सिंह, राजपुर जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज सिंह तथा केसठ मुखिया एवं जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि अरविंद सिंह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.


















Post a Comment

0 Comments