अतिक्रमण हटाने के दो दिवसीय अभियान, अवरोध पैदा करने वालों पर होगा एफआइआर, खंगाली जाएगी कुंडली ..

बताया कि प्रायः ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग सुर्खियों में बने रहने के लिए अतिक्रमण अभियान का विरोध करते हैं लेकिन, ऐसे लोगों को अब प्रशासन बख्शने के मूड में नहीं है. दो दिनों तक चलने वाले अतिक्रमण हटाने के अभियान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. 





- नगर के विभिन्न इलाकों में चलाया जाएगा अभियान
- अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र ने दी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर में रविवार और सोमवार को अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में अवरोध उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित भी किया जाएगा और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनके मकान के नक्शा बिजली के कनेक्शन आदि की जांच की जाएगी तथा अगर वह नौकरी में है तो उनके नियोक्ता से उनकी शिकायत भी की जाएगी. 


अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रायः ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग सुर्खियों में बने रहने के लिए अतिक्रमण अभियान का विरोध करते हैं लेकिन, ऐसे लोगों को अब प्रशासन बख्शने के मूड में नहीं है. दो दिनों तक चलने वाले अतिक्रमण हटाने के अभियान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. नप कर्मी पोकलेन मशीन, ट्रैक्टर के साथ मौजूद रहेंगे वहीं, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी अतिक्रमण हटाने के अभियान में शामिल होंगे.


















Post a Comment

0 Comments