23 किलो गांजे की खेप के साथ एक गिरफ्तार ..

व्यक्ति को 23.1 किलोग्राम गांजा के साथ धर-दबोचा गया. उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.



- डुमरांव पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई
- प्राथमिकी दर्ज करते हुए भेजा गया जेल

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : डुमरांव पुलिस की कार्रवाई में पुलिस ने 23 किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज करने के पश्चात उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया. 



जानकारी देते हुए एएसपी सह डुमरांव एसडीपीओ राज ने बताया कि एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर उनके साथ साथ डुमरांव अंचलाधिकारी तथा एएलटीएफ के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच डुमरांव के वार्ड संख्या तीन स्थित कड़वी मोहल्ले में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जहां से फतेह नारायण राय उर्फ ददन राय नामक व्यक्ति को 23.1 किलोग्राम गांजा के साथ धर-दबोचा गया. उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.

















Post a Comment

0 Comments