अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार करने को लेकर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही जब्त किए गए सभी गैस सिलेंडर धनसोई के राधा रमण गैस एजेंसी संचालक के जिम्मे दिए गए. इस कार्रवाई को लेकर अन्य कालाबाजारियों में हड़कंप मच गया है.
- धनसोई थाना क्षेत्र के जलालपुर में हुई कार्रवाई
- अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया था निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रसोई गैस की कालाबाजारी पर नकेल कसने की मुहिम तेज हो गई है. इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र के निर्देश पर बुधवार को प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती एवं धनसोई थाना की पुलिस द्वारा धनसोई बाजार में अवैध गैस रिफलिंग को छापामारी अभियान चलाया गया.
इस दौरान जलालपुर में एक गैस रिफिलिंग दुकान पर धावा बोल वहा से कुल तीस गैस सिलिंडर बरामद किया गया, जिसमें 14.2 किलोग्राम का दो एचपी दस इंडेन कंपनी का भरा हुआ एलपीजी सिलिंडर, तथा अठारह खाली इंडेन कम्पनी का सिलिंडर बरामद किया जबकि, कुछ सिलिंडर रिफलिंग के लिए खुले हुए थे. मौके से गैस रिफिलिंग किट, नोजल, रिंच प्लास, तराजू आदि सामग्री भी बरामद किया. तपश्चात प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री भारती द्वारा अवैध दुकान संचालक रमेश सिंह पिता ललन सिंह (जो रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवाड़ी हैं) के खिलाफ अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार करने को लेकर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही जब्त किए गए सभी गैस सिलेंडर धनसोई के राधा रमण गैस एजेंसी संचालक के जिम्मे दिए गए. इस कार्रवाई को लेकर अन्य कालाबाजारियों में हड़कंप मच गया है.
इस दौरान एमओ ने बताया कि रसोई गैस के बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में भरकर बेचने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा वहीं उन्होने कहा कि कोई भी दुकान पर अगर व्यवसायिक सिलेंडर की जगह घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ विधि - सम्मत कारवाई की जाएगी.
वीडियो :
0 Comments