बताया कि देश में ऊर्जा की कमी नहीं है 2014 में 2 लाख 48 हज़ार 554 मेगावाट बिजली उत्पादित होती थी वहीं, अब उत्पादन क्षमता बढ़कर चार लाख मेगावाट हो गई है जो कि खपत से तकरीबन 1 लाख 85 हज़ार मेगा वाट अधिक है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2030 तक अक्षय ऊर्जा से हमारी उत्पादन क्षमता 40 फीसद हो जाएगी. आज अक्षय ऊर्जा के तहत 1 लाख 63 हज़ार मेगावाट उत्पादन किया जा रहा है.
- एसजेवीएन तथा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी
लिमिटेड के द्वारा हुआ था आयोजन
- सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पूरे देश में एक साथ मनाए जा रहे "उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य" पावर @2047 के तहत जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कृतपुरा स्थित शिव शक्ति प्रांगण में थर्मल पावर निर्माण कंपनी एसजेवीएन तथा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा बिजली महोत्सव मनाया गया, जिसमें देशभर में बिजली के क्षेत्र में अब तक मिली उपलब्धियों पर चर्चा की गई, साथ ही साथ अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल में जनभागीदारी पर विशेष ध्यान आकृष्ट कराया गया.
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा माया देवी, निवर्तमान भाजपा सदर विधानसभा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी एसजेवीएन कंपनी के सीइओ मनोज कुमार, रथिन्द्र नाथ बनर्जी, महेंद्र कुमार तथा बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता तेज प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
एसजेवीएन के सीईओ मनोज कुमार ने बताया कि आज देश में बिजली की खपत पहले से ज्यादा बढ़ी है लेकिन, उत्पादन भी पहले से अधिक हुआ है. पहले जहां बिजली ना के बराबर मिलती थी. आज नगरों में साढ़े 23 घंटे तथा ग्रामीण इलाकों में 22 घंटे बिजली दी जा रही है. देश में बिजली की उत्पादकता के संदर्भ में उन्होंने बताया कि देश में ऊर्जा की कमी नहीं है 2014 में 2 लाख 48 हज़ार 554 मेगावाट बिजली उत्पादित होती थी वहीं, अब उत्पादन क्षमता बढ़कर चार लाख मेगावाट हो गई है जो कि खपत से तकरीबन 1 लाख 85 हज़ार मेगा वाट अधिक है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2030 तक अक्षय ऊर्जा से हमारी उत्पादन क्षमता 40 फीसद और बढ़ जाएगी. आज अक्षय ऊर्जा के तहत 1 लाख 63 हज़ार मेगावाट उत्पादन किया जा रहा है.
कार्यक्रम के दौरान जहां विद्युत क्षेत्र में उपलब्धियों पर बनी लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई वहीं, दूसरी तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक आदि का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में बिजली कंपनी की तरफ से सहायक अभियंता (शहरी) शिव कुमार, ग्रामीण सहायक अभियंता रवि राज के साथ-साथ काफी संख्या में आम व खास लोग मौजूद रहे.
वीडियो :
0 Comments