सात भूमिहीन व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने हेतु बासगीत पर्चा वितरण किया गया. आवेदनों के संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समयबद्ध नियमानुकूल कारवाई करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.
- ब्रह्मपुर में आयोजित किया गया था जनता दरबार
- विभागों को नियमों में कुल कार्रवाई करने का डीएम ने दिया निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा प्रखंड मुख्यालय ब्रह्मपुर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 90, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल 15, आपूर्ति 06, आवास 09, शेष 15 अन्य विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 30 आवेदनों का जनता दरबार में ही त्वरित निष्पादन कर दिया गया. शेष के लिए संबंधित विभाग को नियमानुकूल कारवाई करने का निर्देश दिया गया.
जनता दरबार में सभी विभागों के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे जिनमें रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी समस्याओं को संबंधित स्टॉल में संबंधित पदाधिकारी के समक्ष आवेदकों के द्वारा रखा गया.
जिला पदाधिकारी के द्वारा सात भूमिहीन व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने हेतु बासगीत पर्चा वितरण किया गया. आवेदनों के संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समयबद्ध नियमानुकूल कारवाई करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.
ब्रह्मपुर प्रखंड के अतिरिक्त अन्य प्रखंडों में भी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया.
जनता दरबार में अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद, उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव कुमार पंकज, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं अन्य विभागों से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
0 Comments