गांजे की खेप के साथ कारोबारी गिरफ्तार, गंगा किनारे के इलाकों में थी सक्रियता ..

इसे गंभीरता से लेते हुए सोमवार को रात करीब दस बजे सीओ प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में नैनीजोर थाने के सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार झा ने स्थल को चारों तरफ से घेर कर गांजे की खेप को बरामद किया तथा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.




- बड़की नैनीजोर इलाके से हुई गिरफ्तारी
- एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, तस्कर को भेजा गया जेल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ब्रह्मपुर नैनीजोर थाना क्षेत्र के बड़की नैनीजोर में बड़े पैमाने पर गांजे की खरीद बिक्री की जानकारी मिलने पर छापेमारी की गई जिसमें पांच किलो तीन सौ ग्राम गांजे की खेप के साथ ही कारोबारी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार गांजा कारोबारी बड़की नैनीजोर थाना नैनीजोर निवासी कामता यादव हैं जिनकी उम्र 70 वर्ष है.



थानाध्यक्ष मनोज पाठक के मुताबिक नैनीजोर थाना क्षेत्र के बड़की नैनीजोर में पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर द्वारा बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी कर खरीद-बिक्री की जाती है. इसे गंभीरता से लेते हुए सोमवार को रात करीब दस बजे सीओ प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में नैनीजोर थाने के सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार झा ने स्थल को चारों तरफ से घेर कर गांजे की खेप को बरामद किया तथा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.

















Post a Comment

0 Comments