रेलवे प्लेटफॉर्म पर भीख मांग रहा था पूर्व सैनिक का नेत्रहीन बच्चा, अब मिलेंगे लाखों रुपये ..

उन्होंने सभी सैनिकों को आश्वासन दिया कि पूर्व सैनिकों का कोई भी कार्य नही रुकेगा. सी एस डी कैन्टीन जे सी ओ सूबेदार संतोष गुप्ता को ढंग से कैंटीन का संचालन करने के लिए बधाई दी गई. अध्यक्ष के द्वारा सैनिकों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया. कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों एवम सैनिकों को अभिवादन करते हुए समारोह समापन की घोषणा कर दी गई. 




- पूर्व सैनिक संघ के द्वारा शुरु की गई पहल
- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में दी गई जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सैनिक संघ बक्सर जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में सोहनी पट्टी स्थित सैनिक कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों तथा वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया. समारोह में आए एक दिवंगत पूर्व सैनिक स्व सिद्धनाथ चौबे के अनाथ तथा नेत्रहीन पुत्र कमलेश जिसे प्लेटफॉर्म पर भीख मांगनी पड़ी रही है उसे सैनिक संघ बक्सर ने एरियर और पेंशन दिलाने का वचन दिया है. संघ के उपाध्यक्ष ने बताया कि उसे मिलने वाली कुल राशि तकरीबन 11 से 12  लाख रुपये होगी. मौके पर उक्त बच्चे को एसडीएम ने अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया वहीं समाजसेवी दीपक पांडे के द्वारा उसे 5 हज़ार 100 रुपये की आर्थिक मदद दी गई. कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने इस कार्य के लिए सैनिक संघ को बधाई दी.

जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने बताया कि जिले के हर क्षेत्र से लगभग 400 सैनिकों एवं सैकड़ों वीर नारियों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जिन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सी एम सिंह, सैनिक संघ के निदेशक  डॉ मेजर पी के पाण्डेय, डॉ दिलशाद आलम, कमांडर दिनेश उपाध्याय मौजूद थे. अतिथि के रूप में रेडक्रॉस सचिव श्रवण तिवारी, पत्रकार जितेंद्र मिश्रा, जदयू नेता संजय सिंह तथा समाजसेवी  दीपक पाण्डेय मौजूद थे. 




इसके पूर्व 11 बजे अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. अध्यक्ष एवं कमिटी के अधिकारियों द्वारा समारोह में आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और माल्यार्पण द्वारा सम्मानित करते हुए धन्यवाद दिया गया. मुख्य अतिथि के द्वारा सभी पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया गया. उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द सैनिकों के लिए कैन्टीन, ई सी एच एस, सोल्जर बोर्ड और सैनिक आराम गृह के लिए एक ही भवन में सारी व्यवस्था करने के लिए जमीन मुहैया कराई जाएगी. पूर्व सैनिकों ने कैन्टीन के लिए सरकारी भवन देने पर भी डीएम व एसडीएम को बधाई दी. मौके पर डॉ दिलशाद आलम द्वारा 20 हज़ार रुपये की सहयोग राशि देते हुए हर तरह की मदद करने के वचन दिया गया. 

इसके साथ ही राजपुर क्षेत्र के बारूपुर ग्राम निवासी पूर्व सैनिक हरिहर शर्मा ने संघ के प्रयास से ढाई लाख का एरियर मिलने और पेंशन में बढ़ोतरी होने पर संघ के  कोष में पांच हज़ार रुपये मदद के रूप में दी. समारोह में आए हुए कमांडर दिनेश उपाध्याय के द्वारा सैनिकों का मनोबल बढ़ाया गया तथा सभी अतिथियों ने अपना विचार प्रकट करते हुए सैनिकों के मनोबल  को बढ़ाया. संघ में सर्व श्रेष्ठ कार्य करने पर कैप्टन बी एन पाण्डेय, जिला कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह एवं राजपुर प्रखण्ड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह को संघ के द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.



उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रयागराज के प्रधान नियंत्रक मुकेश कुमार सिन्हा के द्वारा कई पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को उनके फंसे हुए लाखों रुपये सरकार से दिलवाए गए. उन्होंने सभी सैनिकों को आश्वासन दिया कि पूर्व सैनिकों का कोई भी कार्य नही रुकेगा. सी एस डी कैन्टीन जे सी ओ सूबेदार संतोष गुप्ता को ढंग से कैंटीन का संचालन करने के लिए बधाई दी गई. अध्यक्ष के द्वारा सैनिकों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया. कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों एवम सैनिकों को अभिवादन करते हुए समारोह समापन की घोषणा कर दी गई. 

मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर जे पी सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, जिला महा सचिव नायब सूबेदार राजबली सिंह, जिला सचिव सूबेदार ललन मिश्रा, कोषाध्यक्ष नायब सूबेदार सत्या नन्द पाण्डेय, चेयरमैन सूबेदार मेजर अलख नारायण श्रीवास्तव, कैप्टन श्री राम चौबे, कैप्टन धर्म राज सिंह यादव, कैप्टन विजय बहादुर सिंह,  बेलाव मुखिया सूबेदार अजय पाण्डेय (पूर्व सैनिक) अशोक उपाध्याय, इटाढ़ी प्रखण्ड अध्यक्ष हवलदार हरिहर सिंह डुमराँव प्रखण्ड अध्यक्ष नायब सूबेदार कामख्या पाण्डेय, राजपुर प्रखण्ड अध्यक्ष चन्द्रजीत सिंह यादव, चक्की प्रखण्ड अध्यक्ष एच के पाल, सिमरी प्रखण्ड अध्यक्ष सूबेदार त्रिवेणी दूबे,चौगाई प्रखण्ड अध्यक्ष नायब सूबेदार हीरा लाल यादव, चौसा प्रखण्ड अध्यक्ष सूबेदार हरि वंश यादव, हरिहर सिंह,  उमा शंकर शर्मा सुनील सिंह, राजेन्द्र तिवारी, भरत मिश्रा , शंकर जी ओझा, ललन चौबे, फ्लाइंग लेफ्टिनेंट राम गृह पाण्डेय, कैप्टन बी एन सिंह, कैप्टन श्रीकांत उपाध्याय, किशन लाल, ललन शर्मा, सत्य नारायण यादव, जीतन यादव,  रवि कांत राय , वीर नारी रिंकी देवी, वीर नारी शुशीला देवी, वीर नारी सावित्री देवी, वीर नारी कलावती देवी, धर्मावती देवी, कौशल्या देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे.

















Post a Comment

0 Comments