अंतिम सोमवारी को शिव भक्तों के जयघोष से गुंजायमान हुआ जिला ..

सोमवार को विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की विशाल भीड़ देखी गई. सभी ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया कई लोगों ने सावन के अंतिम सोमवार के मौके भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया.







- सुबह चार बजे से से लगातार चल रहा है भगवान शिव के जलाभिषेक का सिलसिला
- रविवार से ही गंगा जल लेकर रवाना होते रहे श्रद्धालु

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सावन की अंतिम सोमवारी पर बक्सर के रामरेखा घाट से रविवार को ही जल लेकर श्रद्धालुओं ने प्रस्थान करना शुरू कर दिया था. सोमवार को विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की विशाल भीड़ देखी गई. सभी ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया कई लोगों ने सावन के अंतिम सोमवार के मौके भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया.

इसके पूर्व सुबह 4:00 बजे से भगवान भोलेनाथ के मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था. उसी वक्त से पूरे दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु मंदिर में पहुंचते रहे. हर-हर महादेव के नारे से पूरा जिला गुंजायमान हो रहा है. अंतिम सोमवारी को भीड़ बढ़ने की आशंका के मद्देनजर नगर के रामरेखा घाट को वन-वे कर दिया गया था वहीं, विभिन्न चौक-चौराहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.




















Post a Comment

0 Comments