वीडियो : चरित्रवन में खुला पैरीवेयर का नया आउटलेट ..

प्रोपराइटर महेश प्रसाद ने बताया कि हमारे यहां बाथरूम, शौचालय व किचेन में इस्तेमाल किए जाने बेहतरीन डिजाइन के उत्पाद कम कीमत में उपलब्ध हैं. साथ ही साथ ग्राहकों की विश्वसनीयता पर खरा उतरने वाली विश्वस्तरीय कंपनी पैरीवेयर ग्राहकों को तत्काल गारंटी-वारंटी की सुविधा उपलब्ध करा रही.


- आकर्षक रेंज तथा कीमतों के उत्पाद हैं उपलब्ध
- मुख्य वितरक प्रकाश पांडेय ने किया उद्घाटन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के चरित्रवन में पैरीवेयर कंपनी का नया आउटलेट जायसवाल इंटरप्राइजेज खोला गया है. रविवार को मुख्य वितरक प्रकाश पांडेय तथा कंपनी के मैनेजर गौरव सिन्हा संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. आउटलेट शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार गांगेय राय के अस्पताल के समीप है. प्रोपराइटर महेश प्रसाद ने बताया कि हमारे यहां बाथरूम, शौचालय व किचेन में इस्तेमाल किए जाने बेहतरीन डिजाइन के उत्पाद कम कीमत में उपलब्ध हैं. साथ ही साथ ग्राहकों की विश्वसनीयता पर खरा उतरने वाली विश्वस्तरीय कंपनी पैरीवेयर ग्राहकों को तत्काल गारंटी-वारंटी की सुविधा उपलब्ध करा रही.


उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस के सचिव डॉ शिवकुमार तिवारी व्यवसायी राजा पाहवा, दिनेश जायसवाल बबलू सिंह धीरज तिवारी आदि मौजूद रहे. सभी ने संचालक को शुभकामनाएं दी.

वीडियो : 





















Post a Comment

0 Comments