उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चक्की एवं भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के दो युवकों को चिन्हित किया है. जिनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द बाइक चोरी गैंग का खुलासा करने का दावा कर रही है.
- कोरान सराय थाना क्षेत्र के नाज़िरगंज से पकड़ा गया युवक
- चोरी की बाइक का कर रहा था इस्तेमाल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कोरान सराय थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को धर-दबोचा है. वह थाना क्षेत्र के नाजिरगंज का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चक्की एवं भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के दो युवकों को चिन्हित किया है. जिनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द बाइक चोरी गैंग का खुलासा करने का दावा कर रही है.
थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ जमाल शेख नामक युवक को गिरफ्तार किया गया, उसने बताया कि उसने यह बाइक चक्की तथा बिहिया निवासी एक युवक से खरीदी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की निशानदेही पर वाहन बेचने वाले युवकों को भी ट्रेस किया जा रहा है. उम्मीद है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद वाहन चोरी गैंग का भी उद्भेदन हो जाए. फिलहाल चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया.
0 Comments