आदर्श गौशाला के चरागाह की घेराबंदी के लिए एसजेवीएन ने दिए 10 लाख रुपये ..

उनका आभार व्यक्त किया है लेकिन, कहा है कि आदर्श गौशाला की चार बीघा जमीन की घेराबंदी के लिए कुछ और भी राशि की आवश्यकता होगी, जिसके लिए अन्य संगठनों से भी संपर्क किया जा रहा है.



- अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर मांगा सहयोग 
- 4 बीघा जमीन की घेराबंदी के लिए और राशि की होगी आवश्यकता 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : एसजेवीएन थर्मल पावर प्रोजेक्ट के सहयोग से बक्सर के चरित्रवन श्मशान घाट के समीप आदर्श गौशाला कि चार बीघे जमीन की बाउंड्री के लिए 10 लाख रुपये की राशि मुहैया कराई जा रही है. यह जमीन आदर्श गौशाला में रह रही गायों के चारागाह हेतु उपयोग में लाई जाएगी. 




एसजेवीएन के उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन) आरएन बनर्जी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी तथा आदर्श गौशाला के पदेन अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्रा को एक पत्र लिखकर यह जानकारी दी गई है साथ ही साथ उनसे इसमें सहयोग भी मांगा गया है. 

उधर, आदर्श गौशाला के संगठन सचिव पंकज मानसिंहका ने उनका आभार व्यक्त किया है लेकिन, कहा है कि आदर्श गौशाला की चार बीघा जमीन की घेराबंदी के लिए कुछ और भी राशि की आवश्यकता होगी, जिसके लिए अन्य संगठनों से भी संपर्क किया जा रहा है.







Post a Comment

0 Comments