प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में नर्तकी समेत चार नामजद ..

जमीन की खरीद-बिक्री से प्राप्त तकरीबन 15 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर कुछ दिन पूर्व उनका आपस में विवाद भी हुआ था. जिसमें देख लेने की धमकी भी दी गई थी. मृतक इस बात से भयभीत थे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी थी.





- 15 लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में मारी गई गोली
- मामले में एक हिरासत में, अन्य की तलाश जारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : डुमराँव थाना क्षेत्र के टेढ़की पुल के समीप कोरानसराय नहर मार्ग पर सोमवार को हथियारबन्द अपराधियों की गोली के शिकार 45 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर राहुल सिंह की हत्या मामले में पत्नी रीना देवी के बयान पर एक नर्तकी समेत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आवेदन के मुताबिक हत्या का कारण मूल रूप से पैसे के लेनदेन का विवाद ही है. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है. फिलहाल आरोपी नर्तकी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है वहीं अन्य अभी भी फरार चल रहे हैं. थानाध्यक्ष विंदेश्वरी राम ने बताया कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

15 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद :

मामले में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रुपये के लेनदेन के विवाद में कारित की गई है. जिन लोगों पर आरोप लगा है उनमें से कुछ लोग मृतक के साथ जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार भी करते थे. इसी दौरान जमीन की खरीद-बिक्री से प्राप्त तकरीबन 15 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर कुछ दिन पूर्व उनका आपस में विवाद भी हुआ था. जिसमें देख लेने की धमकी भी दी गई थी. मृतक इस बात से भयभीत थे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी थी.

किसका है शव के पास मिला कट्टा व कारतूस? 

मृतक के शव के पास एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. यह कट्टा और कारतूस किसका है इस बात को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. यह बात भी पच नहीं रही है कि अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार और कारतूस मौका-ए-वारदात पर ही छोड़ दिया. फिर भी पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.












Post a Comment

0 Comments