जिले में गंगा उत्सव की हुई शुरुआत, ध्यान-योग व स्वच्छता का चला अभियान ..

इस कार्यक्रम के तहत पहले दिन जहां ध्यान योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं, इस कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता अभियान भी चलाया गया . स्थानीय स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने वाली छात्र शक्ति टीम के युवाओं को भी शामिल किया गया था. 





- नमामि गंगे परियोजना के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से हुआ आयोजन
- स्वच्छता तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नमामि गंगे परियोजना के तहत जिले में दो दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार सुबह 7:00 बजे रामरेखा घाट पर की गई. इस दौरान ध्यान योग गंगा स्वच्छता हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें नगर के कई गणमान्य व प्रबुद्ध जनों के साथ-साथ नमामि गंगे से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम तथा  रेडक्रॉस के कार्यकारी सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी के द्वारा किया गया. 





कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए नमामि गंगे के प्रदेश स्तरीय नोडल पदाधिकारी गुड्डू कुमार सिंह ने बताया कि दो तथा तीन दिवसीय कार्यक्रम बिहार के तीन जिलों बक्सर, भागलपुर एवं पटना में 17 नवम्बर से से ही यह कायक्रम चल रहा है. बक्सर में यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के द्वारा कराया जा रहा है. जिसमें जिला प्रशासन नगर परिषद तथा नेहरू युवा केंद्र एवं गंगा विचार मंच के लोगों के साथ साथ स्थानीय लोगों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है. इस कार्यक्रम के तहत पहले दिन जहां ध्यान योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं, इस कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता अभियान भी चलाया गया . स्थानीय स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने वाली छात्र शक्ति टीम के युवाओं को भी शामिल किया गया था. 

इसी कार्यक्रम के तहत आल शाम गंगा घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया आजाएगा जबकि कल यानी कि बुधवार को सुबह 11:00 बजे एमपी उच्च विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी. जबकि दिन में 3:00 बजे समाहरणालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.







Post a Comment

0 Comments