कृतपुरा के समीप मिले शव की हुई शिनाख्त, पहचान वाले पर ही हत्या का संदेह ..

फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. टीम के जांच के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा. उधर ग्रामीण सूत्रों की माने तो युवक नशे का आदी था संभवत: इसी विवाद में उसके  जान-पहचान वालों ने ही उसकी हत्या कर दी गई हो.





- मूल रूप से राजपूत तथा वर्तमान में चौसा का निवासी है युवक
- पिता करते हैं ग्रामीण चिकित्सा का कार्य, मृत्यु के कारणों की जांच जारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा में पुराने घर से मिले युवक के शव की पहचान कर ली गई है. मृतक मूल रूप से राजपुर तथा वर्तमान में चौसा में रह रहे ग्रामीण चिकित्सक संतोष सिंह के 18 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार हैं. फिलहाल वह सपरिवार चौसा बारा मोड़ के समीप रहकर लकड़ी का भी कारोबार करते थे. हालांकि उनकी मौत कैसे हुई यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. टीम के जांच के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा. उधर ग्रामीण सूत्रों की माने तो युवक नशे का आदी था संभवत: इसी विवाद में उसके  जान-पहचान वालों ने ही उसकी हत्या कर दी गई हो.

बता दें कि गुरुवार की सुबह कृतपुरा नहर मार्ग में एक पुराने भवन से 25 वर्षीय युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान की कोशिश की जा रही थी. इसी बीच विभिन्न समाचार माध्यमों से जैसे ही यह बात फैली, मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान की और मौके पर पहुंचकर इस बात की पुष्टि भी की. हालांकि मृतक घर से कब निकला और कैसे यहां पहुंच गया इसके बारे में वह बता नहीं सके उधर, युवक की मृत्यु सूचना मिलते ही परिजनों के बीच हाहाकार मच गया. उन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.












Post a Comment

0 Comments