नए कार्यालय भवन में स्थानांतरित हुआ किशोर न्याय परिषद ..

बुनायदी विद्यालय के समीप डीआरसीसी-जेल पइन रोड पर उसी भवन में स्थानांतरित हो गया है जिसमें वर्तमान में जीविका का संचालन भी हो रहा है. जिला एव सत्र न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय एवम् प्रभारी जिला पदाधिकारी ने नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया.






- जिला व सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने किया उद्घाटन
- कार्यक्रम में मौजूद रहे कई न्यायिक पदाधिकारी व न्याय परिषद के सदस्य

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बालको की देखरेख और सरंक्षण के लिए किशोर न्याय अधीनियम, 2015 के अधीन विधि का उलंघन करने वाले बालकों के सम्बंध मे शक्तियों का प्रयोग करने और उसके कृत्यों का निर्वहन करने के लिए, जिला अंतर्गत स्थापित किशोर न्याय परिषद, किशोर न्याय परिषद, बुनायदी विद्यालय के समीप डीआरसीसी-जेल पइन रोड पर उसी भवन में स्थानांतरित हो गया है जिसमें वर्तमान में जीविका का संचालन भी हो रहा है. जिला एव सत्र न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय एवम् प्रभारी जिला पदाधिकारी ने नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया.

अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश, प्रथम  जिला  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, असैनिक सल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकरी, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) सह समन्वयक, विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकरी, सहायक निदेशक, जिला बाल सरंक्षण इकाई/ दिव्यांगजन सशक्तिकरण , जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकरी, अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/ सचिव/ महासचिव, जिला अधिवक्ता संघ, पैनल अधिवक्ता, किशोर न्याय परिषद, लल एवम अन्य कर्मी/पदाधिकरी उपस्थित रहे.











Post a Comment

0 Comments