डिजिटल इंडिया में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है. एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुउद्देश्यीय बनाया गया है. बचत, बीमा, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, रेलवे टिकट, गंगाजल की बिक्री जैसी तमाम सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं.
- जिले के दलसागर खेल मैदान में आयोजित किया गया डाक मेला
- महा डाकपाल ने कहा एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा रहा डाकघर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डिजिटल इंडिया में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है. एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुउद्देश्यीय बनाया गया है. बचत, बीमा, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, रेलवे टिकट, गंगाजल की बिक्री जैसी तमाम सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं. यह कहना है पोस्टमास्टर जनरल किशन कुमार शर्मा का. उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि डाकिया डाक लाया लेकिन अब डाकिया केवल डाक ही नहीं बल्कि बहुत कुछ लेकर आ रहा है.
महा डाकपाल बुधवार को जिले के दलसागर के खेल मैदान में आयोजित डाक मेले का उद्घाटन कर मौजूद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे. मेले दौरान ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस दौरान सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विभिन्न लाभार्थियों में पासबुक एवं पॉलिसी बॉन्ड का वितरण किया. श्री शर्मा ने कहा कि आम जनों के बीच डाकघर की बचत योजनाएँ बेहद लोकप्रिय हैं. इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित निवेश करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी अब तक लाखों बचत खाते, हज़ारों सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत आरंभ सुकन्या समृद्धि योजना, बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
उन्होंने कहा कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं. किसानों सहित अन्य तमाम लाभार्थियों के बैंक खातों में आने वाली डीबीटी राशि की निकासी के लिए अब किसी को भी बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि घर बैठे ही सभी अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से डाकिया के माध्यम से निकासी कर सकते हैं. आईपीपीबी में खाता होने पर डाकघर की सुकन्या, आरडी, पीपीएफ, डाक जीवन बीमा में भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाओं का लाभ भी डाकिये के माध्यम से ली जा सकती है. सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार जरूरी है. ऐसे में अब घर बैठे डाकिया के माध्यम से ही आधार से लिंक मोबाइल नम्बर भी अपडेट किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों की अनेक सेवाएँ मिल रही हैं.
मेले में बक्सर के डाक अधीक्षक सिद्धेश्वर कुमार ने कहा कि विभिन्न डाक योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु डाक विभाग द्वारा पहल की जा रही है. सहायक अधीक्षक रमेश कुमार भारती तथा मुख्य डाकपाल यशवंत कुमार ने बताया कि डाक मेले के दौरान से डाकघर बचत बैंक खाते और बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए. उन्होंने कहा कि डाकघर की प्रचलित तथा लोकोपयोगी योजनाएं सदा ही आम जनों की पहली पसंद रही हैं.
वीडियो :
0 Comments