वरीय अधिवक्ता का निधन, कल न्यायालय में "नो वर्क"

जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने बताया कि नई बाजार निवासी मृदुभाषी तथा मिलनसार स्वभाव के धनी व्यक्ति थे. बिहारी प्रसाद ने वर्ष 1979 से न्यायालय में बतौर अधिवक्ता कार्य शुरू किया था. 





- वर्ष 1979 से न्यायालय में कार्यरत थे अधिवक्ता बिहारी प्रसाद
- श्रद्धांजलि सभा का किया जाएगा आयोजन


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता बिहारी प्रसाद का निधन हो गया है. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह लम्बे अरसे से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. इसी बीच ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन हो गया.




अधिवक्ता के निधन की जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने बताया कि नई बाजार निवासी मृदुभाषी तथा मिलनसार स्वभाव के धनी व्यक्ति थे. बिहारी प्रसाद ने वर्ष 1979 से न्यायालय में बतौर अधिवक्ता कार्य शुरू किया था. 

उन्होंने बताया कि अधिवक्ता के निधन के कारण साथी अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे. उनकी याद में अधिवक्ता संघ के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे.







Post a Comment

0 Comments