कहा कि उनकी माता स्वर्गीय कलावती देवी एवं पिता स्वर्गीय पन्नालाल पाठक जीवन पर्यंत यह शिक्षा देते रहे कि हमेशा जरूरतमंदों की मदद बढ़-चढ़कर करनी चाहिए. आज भले ही वह दुनिया में नहीं हो लेकिन उनकी दी हुई सीख को उन्होंने आज भी अपने जीवन में आत्मसात कर रखा है.
- पश्चिम बंगाल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने पैतृक गांव में आयोजित किया कार्यक्रम
- मौजूद रहे बिहार सरकार के मंत्री व विधायक
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पश्चिम बंगाल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने नया भोजपुर स्थित अपने पैतृक गांव में अपने माता-पिता के पुण्य स्मृति में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें और सहयोग और जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी माता स्वर्गीय कलावती देवी एवं पिता स्वर्गीय पन्नालाल पाठक जीवन पर्यंत यह शिक्षा देते रहे कि हमेशा जरूरतमंदों की मदद बढ़-चढ़कर करनी चाहिए. आज भले ही वह दुनिया में नहीं हो लेकिन उनकी दी हुई सीख को उन्होंने आज भी अपने जीवन में आत्मसात कर रखा है.
कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम सदर विधायक संजय कुमार तिवारी डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा, राजपुर विधायक, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव, एआइसीसी सदस्य डॉ मनोज कुमार पांडेय, जिप सदस्य प्रतिनिधि परमानंद यादव, कांग्रेस नेता अनिल कुमार उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments