बताया कि पूर्व विधायक गंगा जमुनी तहजीब के समर्थक थे. उन्होंने कहा कि समाज के प्रति उदारता ही उनकी पहचान थी. हंसमुख और मिलसार प्रवृत्ति ने उन्हें डुमरांव से विधायक बनाया था.
- गंगा - जमुनी तहजीब के समर्थक थे पूर्व विधायक : डॉ शशांक
- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और प्रेस क्लब के सदस्यों ने पूर्व विधायक दाऊद अली को दी श्रद्धांजलि
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पूर्व विधायक दाऊद अली के असामयिक निधन पर उनके चाहने वालों तथा राजनीतिक दिग्गजों का तांता उनके पैतृक निवास स्थान कठार गांव में लगा रहा. सभी की आँखे नम थी. उनके करीबी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें कल दिन में तकरीबन डेढ़ बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इसके पूर्व मुंबई से उनका पार्थिव शरीर बिहार विधानसभा ले जाया गया जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. विधायक के निधन पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और प्रेस क्लब बक्सर के तत्वावधान में पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा एवं कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी पत्रकार दिवंगत नेता के परिजनों के साथ खड़े हैं. आरटीआई कार्यकर्ता शिव प्रकाश राय ने कहा कि पूर्व विधायक दाऊद अली के असामयिक निधन से समाज को अपूर्णीय नुकसान हुआ है. वह स्पष्ट वक्ता व मानवीय मूल्यों से भरे हुए इंसान थे. जिसका कमी आज की राजनीतिज्ञ में हैं.
इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने बताया कि पूर्व विधायक गंगा जमुनी तहजीब के समर्थक थे. उन्होंने कहा कि समाज के प्रति उदारता ही उनकी पहचान थी. हंसमुख और मिलसार प्रवृत्ति ने उन्हें डुमरांव से विधायक बनाया था. इस मौके पर जय मंगल पांडेय, कुंदन ओझा, चंद्रकांत निराला, राजकुमार ठाकुर, पंकज कमल, शंकर पांडेय, अजय राय, मनीष मिश्रा, आशुतोष कुमार सिंह, रजनीकांत दूबे, श्रीकांत दुबे, अनिल ओझा, अरविंद तिवारी, मो. मोइन, सत्य प्रकाश पांडेय, विमल कुमार, उमेश पांडेय, रंजीत पांडेय, अशोक कुमार सिंह, आलोक कुमार, धर्मेंद्र तिवारी, ओंकार नाथ मिश्रा, रवि मिश्रा सहित अन्य पत्रकार ने शोक संवेदना प्रकट की.
0 Comments