जेपी सेनानी शत्रुघ्न सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री ..

कहा कि शत्रुघ्न सिंह पुराने  समाजवाद के प्रतीक थे. वे अपने जीवनकाल में इमानदारी, सादगी की प्रतिमूर्ति के साथ-साथ अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग और सतर्क तथा लगन शील रहे. उनके निधन से पार्टी एवं समाजवाद को काफी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई तत्काल संभव नहीं है. 





- सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए रामोबारिया पंचायत के पूर्व मुखिया
- व्यक्तित्व तथा कृतित्व को बिहार सरकार के मंत्री ने किया नमन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 1974 जयप्रकाश आंदोलन के सेनानी जनता दल यू के वरिष्ठ नेता रामोबरिया के पूर्व मुखिया स्व शत्रुघ्न सिंह का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया इसके पूर्व उनके गांव पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जदयू के तमाम नेताओं के साथ-साथ जेपी आंदोलन से जुड़े कई नेता भी मौके पर पहुंचे इस दौरान बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी दिवंगत नेता के गांव रामोबरिया में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिंह पुराने  समाजवाद के प्रतीक थे. वे अपने जीवनकाल में इमानदारी, सादगी की प्रतिमूर्ति के साथ-साथ अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग और सतर्क तथा लगन शील रहे. उनके निधन से पार्टी एवं समाजवाद को काफी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई तत्काल संभव नहीं है. 

इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज मानसिंहका, संजय सिंह राजनेता, मोहन चौधरी, जिला परिषद सदस्य मनोज कुशवाहा एवं धर्मेंद्र ठाकुर, विश्वनाथ पासवान, मुखिया बिहारी पासवान ,अरुण कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, मुखिया संतोष गोड़, संतोष चौधरी, संतोष कुशवाहा, दीनानाथ ठाकुर, समेत कई लोग मौजूद रहे. 












Post a Comment

0 Comments