संत मामाजी की याद में आयोजित होगा श्री प्रिया-प्रियतम महोत्सव ..

उन्होंने बताया कि पूज्य मामा जी महाराज की पावन स्मृति में प्रत्येक वर्ष श्री प्रिया प्रियतम मिलन महोत्सव. का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी 15 वें महोत्सव का शुभारंभ 01 फरवरी से प्रारंभ होगा. 




- 1 से 8 फरवरी तक आयोजित होगा 15 वां श्री प्रिया-प्रियतम महोत्सव
- देश भर से पहुंच रहे हैं संत उमेश भाई ओझा करेंगे श्रीमद् भागवत कथा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पूज्य संत नारायण दास भक्तमाली उपाख्य मामा जी महाराज की पुण्य स्मृति में 15 वां "श्री प्रिया प्रियतम मिलन महोत्सव" 01 से 08 फरवरी तक नया बाजार श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में सम्पन्न होगा. इसकी जानकारी आश्रम के महंत राजाराम शरण जी महाराज ने दी. उन्होंने बताया कि पूज्य मामा जी महाराज की पावन स्मृति में प्रत्येक वर्ष श्री प्रिया प्रियतम मिलन महोत्सव. का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी 15 वें महोत्सव का शुभारंभ 01 फरवरी से प्रारंभ होगा. 

महोत्सव में प्रति दिन  प्रात: काल में श्रीरामचरित मानस का नवाह्न पारायण पाठ तथा दोपहर में भक्तमाल मूल पाठ का सामूहिक गायन किया जाएगा. जबकि प्रति दिन दोपहर 03 बजे से श्री वृंदावन धाम के प्रख्यात कथा व्यास श्री उमेश भाई ओझा के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा किया जाएगा.
07 फरवरी को आश्रम परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. 08 फरवरी को मामाजी महाराज के पावन निर्वाण तिथि के अवसर पर सविधि पादुका पूजन,श्री विग्रहार्चन एवँ श्रद्धा-सुमन अर्पण के साथ  साथ समष्टि भण्डारा का आयोजन आश्रम परिसर में किया जाएगा. महोत्सव में विभिन्न हिस्सो से संत महात्मा एवँ भक्तो का आगमन होगा.
महोत्सव के आयोजन के लिए आश्रम परिसर में भव्य पण्डाल के निर्माण के साथ अन्य तैयारिया अंतिम चरण में है.












Post a Comment

0 Comments