सेंट्रल जेल में बंद हत्यारोपी कैदी की मौत ..

वर्ष 2015 में उन्हें बक्सर केंद्रीय कारा में लाया गया था यहां वह अपनी सजा भुगत रहे थे. तकरीबन 84 वर्ष उम्र हो जाने के कारण उन्हें वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियां घेरने लगी थी, उसके कारण उनका इलाज नियमित रूप से केंद्रीय कारा के अस्पताल तथा सदर अस्पताल में किया जाता रहा. तबीयत ज्यादा खराब होने पर पटना भेजा गया था.


 




- रोहतास जिले के निवासी थे मृतक
- वर्ष 2015 से भुगत रहे थे सजा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केंद्रीय कारा में बंद हत्यारोपी बंदी की मौत हो गई है. उन्हें तबीयत खराब होने के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक की उम्र तकरीबन 84 वर्ष है. वह केंद्रीय कारा में पिछले तकरीबन सात वर्षों से अपनी सजा काट रहे थे. वृद्धावस्था के कारण उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें 30 जनवरी को बक्सर सदर अस्पताल से पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान 1 फरवरी की रात उनकी मौत हो गई. बंदी को सांस लेने में तकलीफ थी. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए कागजी कार्रवाई कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

घटना के संदर्भ में कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि रोहतास जिले के अगरेड़ थानांतर्गत आकाशी गांव निवासी स्व आस मोहम्मद मियां के 84 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हदीस के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में उन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई थी. वर्ष 2015 में उन्हें बक्सर केंद्रीय कारा में लाया गया था यहां वह अपनी सजा भुगत रहे थे. तकरीबन 84 वर्ष उम्र हो जाने के कारण उन्हें वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियां घेरने लगी थी, उसके कारण उनका इलाज नियमित रूप से केंद्रीय कारा के अस्पताल तथा सदर अस्पताल में किया जाता रहा. तबीयत ज्यादा खराब होने पर पटना भेजा गया था.












Post a Comment

0 Comments