दियारा वासियों आर्सेनिक के जहर से मुक्ति दिलाने को डीएम गंभीर, 31 मई तक का अल्टीमेटम ..

जल शोधन संयंत्र को जल्द से जल्द पूरा किए जाने का निर्देश डीएम के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि हर हाल में 31 मई 2023 तक यह संयंत्र बनकर तैयार हो जाए जिससे आर्सेनिक प्रभावित दियारा वासियों को राहत हो सके. 






- जिला पदाधिकारी ने किया जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण
- कहा- हर हाल में 31 मई 2023 तक बनकर तैयार हो जाए संयंत्र


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार वासियों को आर्सेनिक के जहर से मुक्ति दिलाने के लिए केशवपुर में बन रहे जल शोधन संयंत्र को जल्द से जल्द पूरा किए जाने का निर्देश डीएम के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि हर हाल में 31 मई 2023 तक यह संयंत्र बनकर तैयार हो जाए जिससे आर्सेनिक प्रभावित दियारा वासियों को राहत हो सके. 

दरअसल, केशवपुर में बहुग्रामी जलापूर्ति योजना अंतर्गत केशोपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण हो रहा है. इस योजना अंतर्गत सिमरी प्रखंड के 10 पंचायतों(पूर्ण) , 05पंचायत (आंशिक)एवं बक्सर के 05 पंचायत (आंशिक) को जलापूर्ति की जा सकेगी. गंगाजल का शोधन कर पेयजल के रूप में इसे पाइपलाइन के माध्यम से इन गांवों में पहुंचाया जाएगा.









Post a Comment

0 Comments