कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर को तटबंध का सुदृढीकरण करने, ससमय तटबंध की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बाढ़ निरोधात्मक सामग्रियों की खरीदारी एवं अन्य सभी उपायों के संबंध में तैयारी करने का निर्देश दिया.
- तटबंध की मरम्मत एवं अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश
- मौजूद रहे दोनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : संभावित बाढ़ की आशंका के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा मातहतों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. इसी के तहत उन्होंने मातहतों के साथ स्वयं बक्सर-कोइलवर तटबंध का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर को तटबंध का सुदृढीकरण करने, ससमय तटबंध की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बाढ़ निरोधात्मक सामग्रियों की खरीदारी एवं अन्य सभी उपायों के संबंध में तैयारी करने का निर्देश दिया.
मौके पर मौजूद सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज को उन्होंने तटबंध के अतिक्रमण की समीक्षा करते हुए उसे अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया.
0 Comments