नगर के 25 स्थानों पर बना अस्थायी प्याऊ, मिलेगा सुराही का पानी ..

जानकारी देते हुए बताया कि नगर के कई स्थानों पर मिट्टी की बड़ी सुराहियों में जल तथा प्लास्टिक का मग रखवाया गया है, जिसमें प्रतिदिन शुद्ध जल भर दिया जाएगा यह व्यवस्था पूरी गर्मी चलाई जाएगी.

 






- नगर परिषद ने कराई अस्थायी व्यवस्था
- प्रतिदिन भरा जा रहा सुराही में पानी


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जानलेवा गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए नगर परिषद के द्वारा नगर में कुल 25 स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि नगर के कई स्थानों पर मिट्टी की बड़ी सुराहियों में जल तथा प्लास्टिक का मग रखवाया गया है, जिसमें प्रतिदिन शुद्ध जल भर दिया जाएगा यह व्यवस्था पूरी गर्मी चलाई जाएगी.



जिन स्थानों पर अस्थाई प्यार बनाया गया है उनमें सिविल कोर्ट के सामने, अम्बेडकर चौक, ज्योति प्रकाश चौक, जय प्रकाश बस पड़ाव, मॉडल थाना चौक, रामरेखा घाट, मठिया मोड़ नया बाजार),  मठिया मोड़ (शिवपुरी), सीताराम विवाह आश्रम के पास, सिंडीकेट, कवलदह पोखर के पास, गोलंबर, सारीमपुर बरगद के नीचे, अहिरौली बांध रोड, पाण्डेय पट्टी गुमटी, सदर अस्पताल के पास, पाण्डेय पट्टी काली मंदिर के पास, बड़का नुआव मंदिर के पास, चीनीमिल, इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास, नया बाज़ार रेलवे क्रासिंग के पास, हनुमान मंदिर, अहिरौली, काली मंदिर, जासो, भगत सिंह पार्क, सोमेश्वर स्थान मोड़, श्मशान घाट (मुक्ति धाम) के पास शामिल हैं.






Post a Comment

0 Comments